एक फोन, पिता की डांट और शराब; हॉस्टल की छत से कूदकर बीटेक छात्र ने दी जान
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके से एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ एक सेकंड ईयर के बी.टेक स्टूडेंट ने एक प्राइवेट हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना न सिर्फ एक होनहार स्टूडेंट के सपनों के खत्म होने की कहानी है, बल्कि स्टूडेंट्स पर बढ़ते मानसिक दबाव के बारे में भी गंभीर सवाल उठाती है.

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक निजी हॉस्टल की इमारत से कूदकर बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने अपनी जान दे दी. यह घटना न सिर्फ एक होनहार छात्र के सपनों के अंत की कहानी है, बल्कि छात्र जीवन में बढ़ते मानसिक दबाव पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है.
मृतक छात्र की पहचान झांसी निवासी उदित सोनी के रूप में हुई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हॉस्टल में शराब पीने को लेकर हुई डांट और पिता की सख्त फोन कॉल के बाद वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था. घटना के बाद परिवार और परिचितों में शोक की लहर है.
देर रात हॉस्टल लौटने पर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (23 जनवरी) की देर रात उदित सोनी अपने दोस्तों चेतन और कुलदीप के साथ नॉलेज पार्क-3 स्थित हॉस्टल लौटा था. बताया जा रहा है कि तीनों शराब के नशे में थे. हॉस्टल प्रबंधन ने इस पर आपत्ति जताते हुए उदित को अनुशासनहीनता के लिए फटकार लगाई और पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
इसके बाद हॉस्टल प्रशासन ने यह वीडियो उदित के पिता विजय सोनी को भेज दिया. उद्देश्य भले ही अनुशासन बनाए रखना रहा हो, लेकिन इस कदम ने स्थिति को और अधिक संवेदनशील बना दिया.
पिता की सख्ती से बढ़ा मानसिक दबाव
वीडियो देखने के बाद पिता ने उदित को फोन किया और कड़ी फटकार लगाई. बातचीत के दौरान उसे हॉस्टल से निकालकर घर ले जाने की बात भी कही गई. बताया जा रहा है कि इस फोन कॉल के बाद उदित पूरी तरह टूट गया और खुद को चारों तरफ से दबाव में महसूस करने लगा.
तड़के उठाया आत्मघाती कदम
शनिवार तड़के, अत्यधिक मानसिक तनाव की स्थिति में उदित हॉस्टल की चौथी मंजिल पर पहुंचा और वहां से कूद गया. गंभीर रूप से घायल छात्र को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 20 वर्षीय छात्र की मौत से उसके परिवार के साथ-साथ कॉलेज परिसर में भी मातम पसरा हुआ है.
पुलिस जांच और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही या अन्य कारण तो नहीं जुड़े हैं. अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि शराब से जुड़ा विवाद, हॉस्टल अनुशासन और पारिवारिक नाराजगी ने छात्र पर गहरा मानसिक दबाव बनाया था. पुलिस उदित के अंतिम घंटों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है.


