Gujarat Bridge Collapse: पीएम नरेंद्र मोदी आज मोरबी जाएंगे, प्रदेश में दो नवंबर को राज्यव्यापी शोक

गुजरात के मोरबी में दर्दनाक पुल हादसे में 134 लोगों की जान चली गई। आज पीएम मोदी ने मोरबी हादसे पर उच्च-स्तरीय बैठक की साथ ही राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा भी की। मामले में मेंटीनेंस कंपनी के 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

 गुजरात के मोरबी में दर्दनाक पुल हादसे में 134 लोगों की जान चली गई। आज पीएम मोदी ने मोरबी हादसे पर उच्च-स्तरीय बैठक की साथ ही राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा भी की। मामले में मेंटीनेंस कंपनी के 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात के मोरबी जाएंगे, जहां हाल में मच्छु नदी पर बने एक पुल के टूटने से 134 लोगों की मौत हो गई है। इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरे पर आए मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी।

वहीं मोरबी हादसे में मृतकों के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया गया है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया- राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह / मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।

calender
01 November 2022, 10:25 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो