score Card

Gujarat: वडनगर में हुई पीएम मोदी मां हीराबेन की श्रद्धांजलि सभा

गुजरात के वडनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां स्वर्गीय हीराबेन मोदी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता और अन्य क्षेत्रों के लोग उपस्थित रहे। बता दें कि शुक्रवार को 100 वर्षीय हीराबेन मोदी का अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

गुजरात के वडनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां स्वर्गीय हीराबेन मोदी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता और अन्य क्षेत्रों के लोग उपस्थित रहे। बता दें कि शुक्रवार को 100 वर्षीय हीराबेन मोदी का अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

वडनगर के व्यापारियों ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार से तीन दिन के लिए बाजार बंद किया है। वडनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय सभागर में रविवार सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

इस दौरान गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी, केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला, नितिन पटेल, विधायक पूर्णेश मोदी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। आज सुबह से ही गुजरात के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे शुभचिंतकों और वडनगर के निवासियों ने हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस सभा में धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया।

calender
01 January 2023, 03:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag