score Card

हरियाणा HPSC भर्ती घोटाला: कांग्रेस का दावा- पांच पदों पर हुई भारी धांधली

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर भर्ती घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 2019 के बाद कॉलेजों में कोई असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त नहीं हुआ. छात्र बिना शिक्षकों के पढ़ने को मजबूर हैं. सुरजेवाला ने HPSC में भी गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

हरियाणा की भाजपा सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है. इस बार कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश में सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है, लेकिन सरकार इस पर पर्दा डालने में जुटी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने एक कॉपी दिखाते हुए दावा किया कि HPSC की पांच प्रमुख भर्तियों में साफ तौर पर धांधली की गई है.

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों ने HPSC के कार्यालय से 1 करोड़ 8 लाख रुपये बरामद किए थे. सचिव ने भी माना था कि ये पैसे आयोग के हैं. लेकिन इसके बावजूद न तो HPSC चेयरमैन आलोक वर्मा और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी को अब तक पूछताछ के लिए बुलाया गया. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सरकार किसे बचा रही है और क्यों?

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पर भी सवाल

सुरजेवाला ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि 2019 के बाद हरियाणा के कॉलेजों में किसी भी नए असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं हुई है. लाखों छात्रों की पढ़ाई अधर में लटकी है और सरकार आंख मूंदे बैठी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में सरकार ने 26 विषयों के लिए 2424 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसमें 1.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया. लेकिन जैसे ही मई-जून में परीक्षा की तैयारी शुरू हुई, गड़बड़ियों की परतें फिर खुलने लगीं.

छात्रों के समर्थन में पहुंचे सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के धरने को समर्थन भी दिया. धरना उन छात्रों का था जो विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम द्वारा कथित लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. सुरजेवाला ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनके साथ है. उन्होंने राहुल गांधी से छात्रों की बात करवाने का भी वादा किया और दो छात्रों के मोबाइल नंबर नोट किए.

छात्रों की मांग- वीसी माफी मांगे

प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय की कुलपति (VC) सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. छात्रों का कहना है कि अगर शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों पर ही लाठियां बरसेंगी, तो न्याय की उम्मीद कहां से करेंगे? कुल मिलाकर सुरजेवाला ने हरियाणा की बीजेपी सरकार को घेरते हुए साफ किया कि युवाओं की नौकरियों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

calender
15 June 2025, 02:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag