हरियाणाः सोनीपत की मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या, नहर के पास मिला शव, जानें क्या बोले परिजन
हरियाणा की मॉडल शीतल की हत्या का मामला सोनीपत में सामने आया. उसका शव नहर के पास मिला. शीतल की गला रेत कर हत्या की गई. पुलिस जांच कर रही है, आरोपी अभी फरार है. परिवार हत्या की बात कह रहा है. संदिग्ध युवक सुनील अस्पताल में भर्ती है.

हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री की एक उभरती मॉडल शीतल की मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. यह दर्दनाक घटना सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र की है, जहां उसका शव खांडा गांव के पास स्थित रिलायंस नहर के किनारे मिला. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शीतल की बेरहमी से हत्या की गई और उसका गला रेत दिया गया था.
गायब होने के दो दिन बाद मिली लाश
शीतल, जिसे सिम्मी के नाम से भी जाना जाता था, पानीपत की रहने वाली थी. उसकी बहन ने 14 जून को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया गया कि वह अहर गांव में एक हरियाणवी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद उसके परिवार ने पानीपत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. कुछ दिन बाद सोनीपत पुलिस को नहर के पास एक युवती का शव मिला, जिसे पहचानने के बाद शीतल के रूप में पुष्टि की गई.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिली कार
पुलिस जांच के अनुसार, शीतल दो दिन पहले एक युवक सुनील के साथ कार में निकली थी. रास्ते में उनकी कार संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में गिर गई. इस हादसे में सुनील को बचा लिया गया और फिलहाल वह पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. वहीं, कार की तलाशी के दौरान शीतल का शव बरामद किया गया. हालांकि शुरुआत में इसे हादसा बताया गया, लेकिन शव पर गहरी चोट के निशान मिलने के बाद मामला हत्या की ओर मुड़ गया.
पुलिस ने शुरू की संयुक्त जांच
सोनीपत और पानीपत पुलिस की टीमों ने मिलकर मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि शीतल के शरीर पर साफ तौर पर हिंसा के निशान हैं और यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच तेजी से आगे बढ़ रही है.
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
शीतल के परिवार वालों ने हादसे की थ्योरी को खारिज करते हुए इसे सुनियोजित हत्या बताया है. उनका कहना है कि शीतल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन यह एक साजिश के तहत की गई वारदात है. परिवार न्याय की मांग कर रहा है और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है.
जांच जारी, आरोपी अब भी फरार
इस पूरे मामले में पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. सुनील की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि हादसे में वही अकेला जीवित बचा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा. फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.