score Card

मुंबई में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दो लोगों की मौत.... सड़कें जलमग्न, उड़ानों पर भी असर

मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन ठप हो गया है. जगह-जगह पानी भर गया है, उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं और विक्रोली में भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने मुंबई और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mumbai rain: मुंबई में शुक्रवार रात से हो रही लगातार भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. जगह-जगह पानी भर गया है. सड़कें नदी जैसी दिख रही हैं और आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और आसपास के रायगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि आने वाले घंटों में शहर और उपनगरीय इलाकों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

विक्रोली में भूस्खलन, दो की मौत

शहर के विक्रोली पश्चिम स्थित वर्षा नगर सोसाइटी में देर रात भूस्खलन की घटना हुई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अनुसार, राहत और बचाव दल मलबा हटाने का काम कर रहे हैं.

कई इलाकों में पानी-पानी

लगातार बारिश के कारण सायन, कुर्ला, चेंबूर और अंधेरी जैसे इलाकों में पानी भर गया है. सायन के शन्मुखानंद हॉल रोड पर करीब डेढ़ फीट पानी जमा हो गया. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर वाहन फंसे रहे, वहीं पानी भरने के कारण अंधेरी सबवे को बंद करना पड़ा, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बारिश का आंकड़ा

बीते 21 घंटों (शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से शनिवार सुबह 5:30 बजे तक) में विक्रोली में 248.5 मिमी, सांताक्रूज में 232.5 मिमी और सायन में 221 मिमी बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार रात 11 बजे से शनिवार सुबह 5 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान मरोल फायर डिपार्टमेंट क्षेत्र में 216 मिमी, सांताक्रूज के नारियलवाड़ी स्कूल में 213 मिमी और विक्रोली के टैगोर नगर स्कूल में 213 मिमी बारिश दर्ज हुई. दादर फायर डिपार्टमेंट और वर्ली सी-फेस जैसे स्थानों पर भी सिर्फ पांच घंटे में 130 मिमी से ज्यादा बारिश हुई.

हवाई सेवाएं प्रभावित

भारी बारिश का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा. मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानों में देरी की खबर है. इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें. एयरलाइन ने कहा – "हमारी टीमें हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, ताकि उड़ानों में होने वाली किसी भी देरी को कम किया जा सके और यात्रियों को हर संभव सहायता दी जा सके."

IMD की चेतावनी

मौसम विभाग ने साफ कहा है कि मुंबई और आसपास के इलाकों में अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश जारी रह सकती है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की सलाह दी गई है.

calender
16 August 2025, 09:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag