score Card

महाकाल नगरी में भारी बारिश का कहर! मंदिर के पास दीवार गिरी, दो श्रद्धालुओं की मौत

मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन कुछ परेशानियां भी सामने आ रही हैं. शुक्रवार शाम उज्जैन में एक बड़ा हादसा हुआ. महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के पास एक दीवार मिट्टी धंसने के कारण गिर गई. खबर है कि मलबे में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन कुछ परेशानियां भी सामने आ रही हैं. शुक्रवार शाम उज्जैन में एक बड़ा हादसा हुआ. महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के पास एक दीवार मिट्टी धंसने के कारण गिर गई. खबर है कि मलबे में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है.

हादसे में दो लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, महाकाल मंदिर के पास महाराज वाड़ा स्कूल जिसको हेरिटेज बिल्डिंग के तौर पर विकसित किया जा रहा है उसकी दीवार गिरी थी. हादसे में जयसिंहपुरा की फरहीन (उम्र 22 साल) और शिवशक्ति नगर के अजय (उम्र 27 वर्ष) की मौत हुई है. वहीं शारदा बाई ( उम्र 40) और रूही उम्र (3) घायल हुए हैं. इनको इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, अब तक राज्य में औसतन 42.6 इंच बारिश हो चुकी है. हवा के ऊपरी हिस्से में बने चक्रवात की वजह से उत्तरी मध्य प्रदेश में शुक्रवार से बारिश तेज हो गई है. अगले 2-3 दिनों में इंदौर, उज्जैन, रीवा, ग्वालियर और सागर में और अधिक बारिश की संभावना है.

calender
27 September 2024, 08:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag