score Card

मुंबई में मूसलधार बारिश का कहर, अभिनेताओं के घर तक पहुंचा पानी!

मुंबई में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. फिल्मी सितारे भी इससे अछूते नहीं रहे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले ‘जलसा’ के बाहर जलभराव दिखाया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Mumbai Weather: मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. फिल्मी सितारे भी इससे अछूते नहीं रहे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले ‘जलसा’ के बाहर जलभराव दिखाया गया. यहां तक दावा किया गया कि वे खुद वाइपर से पानी निकाल रहे हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. उनके पुराने निवास ‘प्रतीक्षा’ में भी पानी घुसने की खबर है.

24 घंटे में मुंबई में करीब 300 मिमी बारिश दर्ज

बीते 24 घंटे में मुंबई में करीब 300 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे स्थानीय ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं. 34 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. वहीं, 250 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर लगातार तीसरे दिन बंद हैं. बीएमसी ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क करने की अपील की है.

एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात

बारिश का असर सिर्फ मुंबई तक सीमित नहीं है. महाराष्ट्र के कई जिलों में भी इसका गंभीर प्रभाव देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में भारी बारिश और बाढ़ के कारण छह लोगों की जान चली गई. राहत और बचाव के लिए राज्यभर में एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात हैं. नांदेड़ जिले के मुखेड में एसडीआरएफ ने 293 लोगों को सुरक्षित निकाला.

मुंबई में एक बड़ी घटना तब हुई जब चेंबूर और भक्ती पार्क के बीच एक मोनो रेल अचानक रुक गई. इसमें सवार 582 यात्रियों को बीएमसी की फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित बाहर निकाला. इनमें से 23 लोगों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया और दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यात्रियों ने बताया कि एसी बंद होने और अंधेरे के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

calender
21 August 2025, 06:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag