score Card

ओड़िशा में भारी बारिश का कहर! 1 की मौत, 2 लापता... IMD ने जारी किए रेड-ऑरेंज अलर्ट

Odisha Rain: ओड़िशा में बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण भारी बारिश का कहर जारी है. गजपति और गंजाम सहित कई जिलों में भूस्खलन और जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है. IMD ने 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं एक व्यक्ति की मौत और दो लोग लापता होने की खबर भी सामने आ रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Odisha Rain: ओड़िशा में बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. गुरुवार शाम गंजाम जिले के गोपालपुर के पास तटीय क्षेत्र से गुजरते ही बारिश की तीव्रता बढ़ गई. बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग लापता हैं.

राज्य में व्यापक जलभराव के साथ कई क्षेत्रों में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के तटीय और दक्षिणी हिस्सों में बुधवार से लगातार भारी बारिश जारी है.

IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सात जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं 16 जिलों के लिए ऑरेंज और बाकी सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

गजपति जिले में भूस्खलन

SP जतिंद्र कुमार पांडा ने बताया, "छह स्थानों पर लगातार दो दिन बारिश होने के कारण गजपति जिले में भूस्खलन हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो लोग लापता हो गए. मृतक को गुरुवार को मलबे के नीचे से निकाला गया, जो R उदयगिरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है."

रेयागढ़ ब्लॉक के पेकट इलाके में 70 वर्षीय कार्तिका शाबरा और उनके पुत्र राजिब शाबरा भूस्खलन में लापता हो गए. SP ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेयागढ़ को नुआगढ़ और आर उदयगिरी से जोड़ने वाली सड़कें कट गई हैं.

24 पर्यटकों को भूस्खलन से बचाया गया

महेंद्रगिरी हिल्स में फंसे 24 पर्यटकों को भूस्खलन से बचाया गया. भारी बारिश के कारण हुई गंभीर क्षति के मद्देनजर मुख्यमंत्री मोहन चरण माजी ने वाणिज्य और परिवहन मंत्री बिभूति भासन जेना को जिले में राहत कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने विशेष राहत आयुक्त को जिला प्रशासन को तुरंत आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भी निर्देशित किया.

CMO की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गजपति जिले में विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा है. CM ने गजपति जिलाधिकारी से स्थिति के बारे में जानकारी ली.

सड़क, रेल और अन्य प्रभावित क्षेत्र

बालिकुड़ा में दुर्गा पूजा के अवसर पर लगाए गए सजावटी बांस के गेट के गिरने से दो लोग घायल हो गए और उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

राज्य राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गजपति, रेयागढ़ और कोरापुट जिलों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जबकि गंजाम में कई पेड़ गिर गए.

ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने बताया कि लगातार बारिश और विभिन्न हिस्सों में बोल्डर गिरने के कारण दक्षिणी ओड़िशा में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. विशाखापत्तनम-किरंडुल नाइट एक्सप्रेस और सांतृगाची-येसवन्टपुर वीकली एक्सप्रेस की सेवाओं में परिवर्तन किया गया.

कोरापुट जिले में एक पुल जलमग्न होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 326 पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई, जो ओड़िशा को आंध्र प्रदेश से जोड़ता है.

मछुआरों को ओड़िशा तट और समुद्र में न जाने की सलाह

प्रशासन ने संवेदनशील जिलों में आपदा प्रबंधन टीमों और मशीनरी को तैनात किया है. मछुआरों को 3 अक्टूबर तक ओड़िशा तट और समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

calender
03 October 2025, 09:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag