मराठी के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं... थप्पड़ कांड पर CM फडणवीस की MNS को चेतावनी
महाराष्ट्र में मराठी ना बोलने पर दुकानदार की पिटाई ने राजनीति को गरमा दिया है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने जहां गुंडागर्दी पर सख्त रुख दिखाया, वहीं नितेश राणे ने इसे हिन्दुओं को बांटने की साजिश बताया.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मराठी भाषा को लेकर उपजा विवाद अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. मीरा रोड स्थित एक फूड स्टॉल संचालक के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट पर अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सख्त संदेश दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मराठी का सम्मान आवश्यक है, लेकिन मराठी के नाम पर किसी तरह की गुंडागर्दी स्वीकार नहीं की जाएगी.
दरअसल, 48 वर्षीय बाबूलाल चौधरी पर मराठी ना बोलने के चलते MNS कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद ना सिर्फ राज्य की सियासत गरमा गई है, बल्कि मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्रियों ने भी इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
MNS कार्यकर्ताओं ने दुकानदार पर बरपाया कहर
मीरा रोड में फूड स्टॉल चलाने वाले दुकानदार बाबूलाल चौधरी का कसूर बस इतना था कि वो मराठी नहीं बोल सके. इस पर कथित रूप से MNS के सात कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और थप्पड़ों की बारिश कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस इलाके में व्यापार करना है तो मराठी बोलना अनिवार्य होगा, वरना दुकान बंद करवा दी जाएगी. जब बाबूलाल चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी भाषाएं बोली जाती हैं, तब उनके साथ और भी बुरा व्यवहार किया गया.
MNS ने ठोका अपने कार्यकर्ताओं का साथ
MNS ने इस पूरी घटना पर ना केवल चुप्पी साधी, बल्कि उल्टा अपने कार्यकर्ताओं के समर्थन में उतर आई. पार्टी का दावा है कि दुकानदार ने मराठी भाषा का अपमान किया, इसी कारण कार्यकर्ताओं ने सख्ती दिखाई. यही नहीं, राज्य के जूनियर गृह मंत्री योगेश कदम ने भी अप्रत्यक्ष रूप से MNS के रुख को समर्थन दिया और कहा कि मराठी का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
सीएम फडणवीस ने दी चेतावनी
हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ शब्दों में कहा है कि भाषा के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा या गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि मराठी हमारी पहचान है, लेकिन कोई भी व्यक्ति अगर मराठी नहीं बोल पाता तो उसका सम्मान भी उतना ही जरूरी है. राज्य में कानून का राज है, ना कि भाषा के नाम पर भय का. देवेंद्र फडणवीस ने ये भी बताया कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नितेश राणे का तीखा हमला
बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे ने भी इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और MNS कार्यकर्ताओं की निंदा की. उन्होंने कहा कि एक हिन्दू व्यक्ति को पीटा गया... गरीब हिन्दुओं पर क्यों हमला किया जा रहा है? हिम्मत है तो नल बाजार या मोहम्मद अली रोड जाकर अपनी ताकत दिखाओ. उन्होंने ये भी जोड़ा कि वहां के लोग क्या शुद्ध मराठी बोलते हैं? क्या आमिर खान या जावेद अख्तर मराठी बोलते हैं?
नितेश राणे ने आगे आरोप लगाया कि ये पूरा विवाद एक साजिश के तहत खड़ा किया जा रहा है ताकि हिन्दू समुदाय के भीतर फूट डाली जा सके. उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव से पहले भाषा के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति हो रही है.