score Card

पटना-गया फोर लेन पर भीषण हादसा, कार-ट्रक टक्कर में 5 युवकों की दर्दनाक मौत

पटना-गया फोर लेन पर बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई. इस दर्दनाक दुर्घटना में कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से ट्रक में समा गई और करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस भीषण टक्कर में कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से ट्रक में समा गई और करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई. दसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को शवों को निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा.

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, कार (नंबर BR 01HK 2717) पटना की ओर जा रही थी. रात करीब 12 बजे यह अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी पांच युवकों की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक पटना जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान राजेश कुमार, मितन (छपरा, गोपालपुर थाना), कमल किशोर, सुनील कुमार और प्रकाश चौरसिया के रूप में हुई है. सभी कारोबारी बताए जाते हैं और फतुहा से पटना लौट रहे थे. मृत युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी.

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस और पटना सदर डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहुंचे. कार इतनी बुरी तरह फंसी हुई थी कि शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है. प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है.

calender
04 September 2025, 08:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag