दिल्ली-NCR में फिर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया येलो-ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को फिर बारिश का दौर जारी रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग ने नोएडा, गाज़ियाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Delhi Rain: दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार को एक बार फिर से झमाझम बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई इलाकों में पानी भरने की स्थिति बनी हुई है.
पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर राजधानी में खतरनाक स्तर को पार कर गया है. बुधवार को नदी का जलस्तर 207 मीटर के ऊपर चला गया, जो 1963 के बाद से पांचवीं बार दर्ज किया गया है. पानी भरने के कारण दिल्ली के सबसे पुराने और व्यस्ततम श्मशान घाट, निगमबोध घाट को संचालन रोकना पड़ा.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की नाउकास्ट चेतावनी के अनुसार, दिल्ली, नोएडा और गाज़ियाबाद में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों के लिए येलो अलर्ट जारी है. वहीं, गुरुग्राम में मध्यम दर्जे की बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी के अनुसार, राजधानी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
यमुना का जलस्तर फिर से खतरनाक स्तर पर
बुधवार रात 11 बजे तक यमुना नदी का जलस्तर 207.44 मीटर तक पहुंच गया था. यह स्तर निकासी सीमा से लगभग 1.5 मीटर ऊपर है और 1978 की बाढ़ के दौरान दर्ज 207.49 मीटर के स्तर के बेहद करीब है.
हवाई सेवाओं पर असर
दिल्ली हवाईअड्डे ने अभी तक उड़ानों पर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है. हालांकि स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "दिल्ली (DEL) में खराब मौसम के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी कनेक्टेड उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति चेक करते रहें."


