असम में हुआ भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्रक से टकराई, 3 की मौत

असम के मोरीगांव जिले के धरमतुल इलाके में NH-37 पर भीषण हादसा हुआ है।

Janbhawana Times

Assam Accident: असम के मोरीगांव जिले के धरमतुल इलाके में NH-37 पर भीषण हादसा हुआ है। श्रद्धालुओं को लेकर जा रही वाहन एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर में इतना भीषण था कि वाहन के पचखडे उड़ गए। वहीं इस हादसे में 3 लोग की मौत हो गई हैं और कई घायल हुए हैं।

17 यात्री थे सवार-

जानकारी के मुताबिक इस तीर्थयात्रियों से भरे वाहन में कुल 17 लोग सवार थे। जिसमे से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि बाकी के 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को मोरीगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

मकर संक्रांति पर डुबकी लगाने गए थे श्रद्धालु-

मरने वालो में से एक की पहचान बतौर भूपाल अधिकारी के रूप में हुई है। अन्य की पहचान करनी अभी बाकी है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह सभी तीर्थयात्री ‘मकर संक्रांति’ के अवसर पर लोहित नदी में डुबकी लगाने के लिए आये थे। डुबकी लगाने के बाद कुल 17 तीर्थयात्री वापस आ रहे थे जिस दौरान उनका वाहन इस हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल सभी को बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag