खेत में पत्नी को प्रेमी के साथ देख आगबबूला हुआ पति, दोनों पर चला दी गोली, महिला की मौत
बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नरेश की पत्नी सावित्री पिछले साल अपने पति को छोड़कर गांव के ही सरजीत के साथ चली गई थी. सोमवार को सावित्री अपने प्रेमी सरजीत के साथ अपने बच्चे को हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने के लिए खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिदरपुर गांव गई थी.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, खानपुर क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मार दी. इस घटना में महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पत्नी पिछले साल अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. इसी बात से पति नाराज चल रहा था और दोनों पर गोली चला दी.
क्या है पूरा मामला
बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नरेश की पत्नी सावित्री पिछले साल अपने पति को छोड़कर गांव के ही सरजीत के साथ चली गई थी. सोमवार को सावित्री अपने प्रेमी सरजीत के साथ अपने बच्चे को हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने के लिए खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिदरपुर गांव गई थी.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बच्चे को छोड़ने के बाद दोनों कुछ दूरी पर एक खेत में बैठ गए. इस दौरान सावित्री के पति नरेश ने दोनों पर गोली चला दी. दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां महिला की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सरजीत का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच में जुटे हैं.


