score Card

आप CM बनें तो Defender गाड़ी में आएं... समर्थक की मांग पर बोले अशोक गहलोत- नेतागिरी गाड़ी से नहीं काम से होती है

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक समर्थक उनसे बड़ी और महंगी डिफेंडर गाड़ी लेने की मांग करता है. समर्थक ने कहा कि वे चाहते हैं कि अगली बार गहलोत डिफेंडर गाड़ी में ही आएं. इस पर अशोक गहलोत ने जवाब दिया कि गाड़ी से काम नहीं होता, बल्कि काम से नेता पहचाने जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक समर्थक उनसे महंगी और बड़ी डिफेंडर गाड़ी खरीदने की बात कह रहा है. समर्थक ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि गहलोत जब अगली बार मुख्यमंत्री बनें तो डिफेंडर गाड़ी में ही आएं.

कार्यक्रम के दौरान हुई बातचीत

यह घटना तब हुई जब अशोक गहलोत किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी कार्यक्रम स्थल पर रुकी, वहां मौजूद एक समर्थक ने उनसे बात की. उस समर्थक ने कहा, “सर, आप मेरे प्रिय नेता हैं. मैं चाहता हूं कि आप बड़ी गाड़ी, डिफेंडर खरीद लें. सभी नेता बड़ी गाड़ी में चलते हैं. मैं आपके पास कई सालों से यही गाड़ी देख रहा हूं.”

काम से होती है नेतागिरी, गाड़ी से नहीं...
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने अंदाज में जवाब दिया, “यह गाड़ी सही है, अच्छी है. लेकिन नेतागिरी गाड़ी से नहीं, काम से होती है.” उनके इस जवाब ने वहां मौजूद लोगों के दिल जीत लिए और वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया. गहलोत का यह जवाब उनकी सादगी और काम को प्राथमिकता देने वाली सोच को दर्शाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
अशोक गहलोत और उनके समर्थक के बीच हुई यह बातचीत सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसे गहलोत की सादगी और जनसंपर्क का उदाहरण बता रहे हैं.

calender
28 July 2025, 05:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag