score Card

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बच्चे ने ' Kurkure' के लिए 112 पर कॉल कर पुलिस से की शिकायत, वायरल हुआ Video

Madhya Pradesh Child Complaint: मध्य प्रदेश के एक नन्हे से बच्चे ने अपनी मां से सिर्फ 20 रुपये कुरकुरे के लिए मांगा, लेकिन मां ने मना करके उसे डांट फटकार के हटा दिया. इस छोटी सी बात पर बच्चे ने गुस्से में 112 डायल कर पुलिस को बुला लिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Madhya Pradesh Child Complaint: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक मासूम बच्चे की मासूमियत और पुलिस की संवेदनशीलता का अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक छोटा बच्चा अपनी मां से 20 रुपये मांगा  कुर्कुरे  के लिए तो उसकी मां ने डांट फटकार कर हटा दिया. जिसके बाद पुलिस बच्चे ने 112 पर कॉल कर मदद मांगी. उसने बताया कि कुर्कुरे खरीदने के लिए पैसे मांगने पर उसकी मां और बहन ने उसे रस्सी से बांधकर पीटा. बच्चे की मासूम शिकायत और पुलिस की भावनात्मक प्रतिक्रिया का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटर चौकी अंतर्गत चित्रवाई कला गांव की है. बच्चे की शिकायत सुनकर जहां लोग भावुक हो गए, वहीं पुलिस की ओर से दिखाई गई संवेदनशीलता और प्यार ने सभी का दिल जीत लिया.

पूरा मामला

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बच्चे ने अपनी शिकायत पुलिस को बताया की वह रोने लगा. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने बेहद प्यार और धैर्य के साथ बच्चे को शांत किया और उसे भरोसा दिलाया कि घबराओ मत हम आ रहे हैं, सब ठीक कर देंगे. इस संवेदनशील बातचीत ने सोशल मीडिया पर खूब सराहना बटोरी.

112 पर कॉल 

शिकायत मिलने के बाद पुलिसकर्मी उमेश विश्वकर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बच्चे और उसकी मां को बुलाकर बातचीत की, समझाइश दी और मां से कहा कि बच्चे के साथ मारपीट न करें. इसके साथ ही उन्होंने बच्चे की इच्छा पूरी करते हुए उसे खुद कुर्कुरे खरीदकर दिए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां एक ओर बच्चे की मासूमियत लोगों का दिल छू रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस की सहानुभूतिपूर्ण प्रतिक्रिया और मानवीय व्यवहार को सोशल मीडिया यूजर्स खूब सराह रहे हैं.

calender
04 October 2025, 09:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag