मऊ। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों का नियमितीकरण, सातवें वेतन आयोग का पूर्ण क्रियान्वयन, नयी शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी नीतियों को हटाने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर 25 जुलाई से 25 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम चलाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय महामंत्री उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में संघर्ष के द्वितीय चरण में आज मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल धरना व प्रदर्शन का कार्यक्रम चलाया गया। 
 
बैठक में दूर-दूर विकास क्षेत्रों से आये हुए सम्मानित जनपदीय पदाधिकारी व ब्लाक अध्यक्ष एवं मंत्रियों ने हुंकार भरी और अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ उपस्थित हुए। वहीं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री ब्रम्हानंद सिंह ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम अपनी मांगों के लिए पूरी निष्ठा के साथ संघर्ष कर रहे हैं। इसमें उपस्थित शिक्षकों से अपनी अधिक से अधिक सहयोग देने का आह्वाहन किया। आज प्राथमिक शिक्षक संघ का जो सम्मान, स्वाभिमान और सबसे अच्छा वेतनमान है, वह इसी संगठन की बदौलत है, संगठन आप लोगों की रक्षा करेगा, संगठन को आप लोग मजबूती प्रदान करें पुरानी पेंशन बहाल होकर रहेगी।
 
सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए चार सूत्रीय मांगों को मान लेना चाहिए। क्योंकि यही प्रदेश के लाखों लाख शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांग है। अन्य शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि पुरानी पेंशन को जिस तरह से अन्य राज्यों की सरकारें बहाल कर रही हैं, उसी तरह से डबल इंजन की सरकार को भी पुरानी पेंशन बहाल कर देना चाहिए। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष हरिहर यादव, सुनील सिंह, बृजेश यादव, राजेश यादव, रामसिंह, ब्रहमानन्द सिंह, ओमप्रकाश सिंह, चन्द्रमान यादव, जीवधन यादव, सूर्यनाथ यादव, राजेश्वर खरवार, शम्मू यादव, रमेश यादव, मृत्युंजय सिंह, संजय सिंह, हृदय लाल, अरविन्द सिंह इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।