score Card

जो छेड़ेगा भारत उसे छोड़ेगा नहीं... लखीमपुर में गरजे CM योगी, पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी

CM Yogi on Pakistan: लखीमपुर खीरी में शारदा नदी परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, जो भारत को छेड़ेगा, उसे भारत छोड़ेगा नहीं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

CM Yogi Gave a Strict Warning to Pakistan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को करारा संदेश देते हुए कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन जो भारत को छेड़ेगा उसे छोड़ेगा भी नहीं. लखीमपुर खीरी में शारदा नदी के चैनल कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी ने कड़े शब्दों में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का ऐलान किया.

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत अब आतंक और अराजकता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. सभ्य समाज में आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं है और जो जिस भाषा में समझेगा, भारत उसे उसी भाषा में जवाब देगा.

'भारत को छेड़ने वालों को छोड़ता नहीं भारत'

लखीमपुर खीरी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा,  
'हमें जो छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं. जो भारत को छेड़ता है, भारत उसे छोड़ता नहीं. जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा.' उन्होंने कहा कि भारत सरकार सेवा, सुरक्षा और विकास पर आधारित है, लेकिन जो भी देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति

मुख्यमंत्री ने साफ किया कि सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती. भारत सरकार की प्राथमिकता गरीब कल्याण, सेवा और सुरक्षा है. उन्होंने कहा, 'यदि कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो भारत उसे जीरो टॉलरेंस नीति के तहत करारा जवाब देने के लिए तैयार है.'

यूपी से खत्म हुई माफिया राज और अराजकता

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत बना है, जो बिना कारण किसी को नहीं छेड़ता, लेकिन अगर कोई भारत को चुनौती देगा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को माफिया और अराजकता से मुक्त किया गया है. आज विकास हमारी प्राथमिकता है और यूपी देश की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनकर उभरा है.'

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले बैसरन इलाके में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है और अब भी मातम का माहौल बना हुआ है.

calender
26 April 2025, 02:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag