score Card

भारतीय सेना ने उरी में आतंकियों की घुसपैठ रोकी, गोलीबारी में एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. सुरक्षा बलों की सतर्कता से संभावित आतंकी हमलों को टाल दिया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Encounter in Uri: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी, लेकिन इसके बाद आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के चुरुंडा इलाके में हुई. सेना ने समय रहते कार्रवाई करते हुए घुसपैठियों को रोक दिया और इलाके में घुसपैठ-रोधी अभियान शुरू कर दिया गया. फिलहाल गोलीबारी जारी है और सेना द्वारा पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

11 अगस्त को भी हुई थी गोलीबारी 

इससे पहले, 11 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने संदिग्ध गतिविधि देखने पर गोलीबारी की थी. इस दौरान एक पाकिस्तानी घुसपैठिया घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, यह व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक समूह का हिस्सा था.

घटना हीरानगर सेक्टर में चंदवान और कोठे सीमा चौकियों के बीच शाम लगभग चार बजे हुई. सतर्क जवानों ने घुसपैठियों को रुकने का आदेश दिया, लेकिन उन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज किया. इसके बाद अग्रिम चौकियों पर तैनात बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी की, जिसमें एक घुसपैठिया घायल हो गया.

घुसपैठिये की पहचान की जा रही 

घायल घुसपैठिये को तुरंत पकड़ लिया गया और चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उसकी पहचान की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि वह किस उद्देश्य से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था.

पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें जारी 

लगातार हो रही इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें अभी भी जारी हैं. सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण कई बड़े हमलों को रोका जा सका है. एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना और बीएसएफ की सख्त निगरानी के बावजूद, घुसपैठियों की इन कोशिशों से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है.

calender
13 August 2025, 10:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag