पटना में मंदिर से लौट रहे परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग, 5 घायल, एक की मौत
बिहार के बख्तियारपुर में शनिवार शाम दिल दहलाने वाली घटना घटी. शाहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक परिवार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. नए ट्रक की पूजा कर लौट रहे परिवार पर हमले में एक की मौत, पांच घायल. आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे फोरलेन जाम किया.

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में शनिवार की शाम को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक ही परिवार को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यह घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य एक नए ट्रक की पूजा कराकर घर लौट रहे थे. जैसे ही ट्रक गांव की ओर मुड़ा, अपराधियों ने पहले से ही निशाना लगाए बैठे थे तुरंत हमला कर दिया. फायरिंग के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर बख्तियारपुर-पटना फोरलेन को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया.
मंदिर से लौटते वक्त हुआ हमला
मृतक की पहचान इंग्लिश यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है जो खुद ट्रक चला रहे थे. उनके साथ ट्रक में सवार परिवार के अन्य सदस्य पिता कुलदीप यादव, मां क्रांति देवी, चाचा कांग्रेस यादव, भतीजा राहुल कुमार और एक अन्य महिला घायल हुए हैं. परिवार के सभी सदस्य करौटा स्थित प्रसिद्ध जगदंबा मंदिर में ट्रक की पूजा के बाद शाहपुर लौट रहे थे. जैसे ही उनका ट्रक फोरलेन से गांव की ओर मुड़ा, हमलावरों ने ट्रक पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
ट्रक कैसे बना गोलियों का निशाना
वहा मौजूद लोगों के अनुसार ट्रक पर इतनी गोलियां चलाई गईं कि उसका केबिन छलनी हो गया. बदमाशों ने 20 मीटर के दायरे से लगातार फायरिंग की जिससे अंदर बैठे लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर फोरलेन पर स्थित एक होटल में पहले शराब पी रहे थे और वहीं से ट्रक की गतिविधि पर नजर रख रहे थे. जैसे ही ट्रक की रफ्तार धीमी हुई उन्होंने हमला कर दिया.
पुरानी दुश्मनी का नतीजा
इस हमले के पीछे गांव की पुरानी रंजिश को वजह बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी कांग्रेस यादव और सुरेंद्र यादव (चचेरे भाई) के बीच करीब दो साल से विवाद चल रहा था. उस समय सुरेंद्र यादव और उनके भतीजे विकास यादव पर तलवार से हमला किया गया था. जिसमें विकास की मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों का मानना है कि उसी पुरानी हत्या का बदला लेने के लिए इस बार कांग्रेस यादव के परिवार पर जानलेवा हमला किया गया.
घायल लोगों को पटना रेफर किया गया
घटना के बाद सभी घायलों को खुसरूपुर अस्पताल में इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया. वहीं इंग्लिश यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बख्तियारपुर-पटना फोरलेन को जाम कर दिया जिसे पुलिस के समझाने के बाद करीब चार घंटे बाद हटाया गया.
पुलिस की कार्रवाई
मामले पर एसडीपीओ-2 बख्तियारपुर अभिषेक सिंह ने कहा कि कुल छह लोगों को गोली लगी है, जिसमें एक युवक की मौत हो चुकी है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस को घटनास्थल से कई कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं और जांच को विभिन्न बिंदुओं से जोड़कर आगे बढ़ाया जा रहा है.


