38 साल के पोलार्ड के बल्ले से कहर, CPL में ताबड़तोड़ फिफ्टी से उड़ाया गर्दा, VIDEO
38 साल के धुरंधर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ बल्ले से तहलका मचा दिया. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए इस दिग्गज ने तूफानी अर्धशतक जड़कर फैंस का दिल जीत लिया. उनकी विस्फोटक पारी ने मैदान पर आग लगा दी.

Kieron Pollard CPL 2025: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का एक और नमूना पेश किया है. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए पोलार्ड ने 6 सितंबर को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ मात्र 18 गेंदों में नाबाद 54 रन की तूफानी पारी खेली. हालांकि पोलार्ड की यह रिकॉर्डतोड़ पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 167/5 रन बनाए, लेकिन गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने एक गेंद शेष रहते मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया.
Kieron Pollard brings up his fifty in scintillating style! 🔥#CPL25 #CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport #GAWvTKR #RepublicBank pic.twitter.com/zGBFFKkrRF
— CPL T20 (@CPL) September 7, 2025
पोलार्ड की CPL में सबसे तेज फिफ्टी
38 वर्षीय पोलार्ड ने इस मुकाबले में 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो CPL में उनका अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जमाए.
यह CPL के इतिहास में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उनसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल (14 गेंदें) और जेपी डुमिनी (15 गेंदें) के नाम दर्ज है. पोलार्ड के साथ इविन लुईस और डेविड मिलर भी 17 गेंदों में फिफ्टी बना चुके हैं.
आखिरी ओवर में मचाया धमाल
पोलार्ड ने ट्रिनबागो की पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड की जमकर धुनाई की. 20वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के. पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर पूरा किया अर्धशतक और आखिरी गेंद में भी चौका जड़ा यह पोलार्ड की इस सीजन की तीसरी फिफ्टी है. इससे पहले उन्होंने:-
-
1 सितंबर को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ 29 गेंदों में 65 रन बनाएं थे.
-
23 अगस्त को सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ 29 गेंदों में 65 रन बनाए थे.
गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए
-
शाई होप ने 46 गेंदों में 54 रन बनाए (3 चौके, 3 छक्के)
-
शिमरोन हेटमायर ने 30 गेंदों में 49 रन ठोके (2 चौके, 4 छक्के)
-
ड्वेन प्रिटोरियस ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए (3 छक्के)
-
गुडाकेश मोती ने विजयी रन बनाए और 6 गेंदों में नाबाद 5 रन बनाए
CPL 2025 में पोलार्ड की फॉर्म बनी उम्मीद की किरण
भले ही ट्रिनबागो को हार मिली हो लेकिन पोलार्ड की बल्लेबाजी टीम के लिए सकारात्मक संकेत है. वह न केवल अनुभव से भरपूर हैं बल्कि मैच का रुख पलटने की काबिलियत भी रखते हैं. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को आने वाले मुकाबलों में उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी.


