न्यू ईयर पर जश्न मनाने के लिए बुलाया, शारीरिक संबंध बनाए, फिर प्रेमिका ने दिया न भूलने वाला जख्म...काट डाला प्राइवेट पार्ट

मुंबई में 44 वर्षीय पुरुष को उसकी 25 वर्षीय प्रेमिका ने 31 दिसंबर की रात चाकू से प्राइवेट पार्ट्स पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला ने मिठाई देने का बहाना बनाया और पुरुष को बुलाया. घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला फरार है और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

महाराष्ट्र : मुंबई से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें एक 44 वर्षीय पुरुष को उसकी 25 वर्षीय प्रेमिका ने गंभीर चोटें पहुंचाईं. यह घटना 31 दिसंबर की रात हुई. महिला ने पुरुष को मिलने के लिए बुलाया और मिठाई देने का बहाना बनाया. जैसे ही वह पुरुष महिला से मिलने पहुंचा, उसने अचानक चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट्स पर हमला कर दिया.

घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज

आपको बता दें कि हमले के तुरंत बाद घायल व्यक्ति अपने घर पहुंचा, जहां उसके बेटे और दोस्त ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि चोटें गंभीर हैं और ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ सकती है. फिलहाल महिला फरार है और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

लंबे समय से चल रहा अफेयर
जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच छह से सात साल से संबंध थे. महिला पीड़ित पुरुष की बहन की ननद है. अफेयर के दौरान महिला लगातार यह दबाव बना रही थी कि पुरुष अपनी पत्नी को छोड़कर उससे शादी करे. इस कारण दोनों के बीच अक्सर बहस होती रहती थी.

बिहार में जाकर भी नहीं मिली राहत
नवंबर 2025 में परेशान होकर पुरुष बिहार चला गया था, ताकि महिला के दबाव और धमकियों से बचा जा सके. लेकिन वहां भी महिला ने उसे फोन पर लगातार धमकियां देना जारी रखा. 19 दिसंबर को बिहार से मुंबई लौटने के बाद पुरुष ने महिला से दूरी बना ली और मिलने-जुलने से परहेज करने लगा.

घटना का रात का घटनाक्रम
दरअसल, 31 दिसंबर की रात लगभग 1:30 बजे महिला ने पुरुष को अपने घर बुलाया. उसने कहा कि नए साल के मौके पर वह उसे मिठाई देना चाहती है. जैसे ही पुरुष पहुंचा, महिला ने उसे पैंट उतारने के लिए कहा और फिर किचन से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर अचानक हमला कर दिया. हमला इतना गंभीर था कि पुरुष का खून बहने लगा और गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस कार्रवाई और फरार महिला
पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपी महिला फिलहाल फरार है और उसे जल्द पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय है. इस घटना ने मुंबई में प्रेम प्रसंग संबंधी हिंसा के खतरों को फिर से उजागर किया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag