'घर कब आओगे'...‘बॉर्डर 2’ का पहला गाना हुआ रिलीज, फैंस की आंखें होंगी नम और दिल भावुक
जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' अपने समय के हर किड की यादों में आज भी अपनी जगह बनाए हुए है. इस फिल्म में दिखाया गया एक्शन और इमोशन अभी तक दर्शकों को महसूस होता है. फिल्म का एपिक गाना 'संदेसे आते हैं' एक नए अंदाज के साथ 'बॉर्डर 2' में आ चुका है. इस गाने का ऑडियो सॉन्ग 'घर कब आओगे' नाम से रिलीज हुआ है.

मुंबई : जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर आज भी 90 के दशक के दर्शकों की यादों में खास जगह रखती है. फिल्म का देशभक्ति से भरा भाव, युद्ध के दृश्य और भावनात्मक कहानी लोगों के दिलों में आज भी ताज़ा हैं. खासकर इसका गीत ‘संदेसे आते हैं’ ऐसा गीत रहा है, जिसे सुनते ही आज भी आंखें नम हो जाती हैं और देश के जवानों की याद आ जाती है.
‘बॉर्डर 2’ के साथ लौटी वही भावनात्मक गहराई
पहला गाना ‘घर कब आओगे’ हुआ रिलीज
"Ghar Kab Aaoge” is a song full of pain and emotion. The feeling in the voice is soft but very deep. You can hear the sadness and love in every line ❤️
— 𝗔𝗺𝗶𝘁 𝗢𝗻 𝗖𝗶𝗻𝗲𝗺𝗮 🎬 (@amitsrk05) January 2, 2026
Sonu Nigam -Pure, calm, soulful, emotional, timeless
Arijit Singh: -Deep, painful, heartfelt, touching, honest#GharKabAaoge pic.twitter.com/54CugcBkKq
दमदार आवाजें और अनुभवी रचनाकार
‘घर कब आओगे’ को सोनू निगम, रूप कुमार राठौड़, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा जैसे दिग्गज गायकों ने आवाज़ दी है. इसके बोल जावेद अख्तर और मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जबकि संगीत की जिम्मेदारी मिथुन और अनु मलिक ने संभाली है. इतने बड़े नामों की मौजूदगी ने गाने को और भी खास बना दिया है.
"Ghar kab aaoge" remake is respectful but the OG's soul is untouched ❤️🩹...#GharKabAaoge #Border2 #OldIsGold pic.twitter.com/1rvpo15VWZ
— Kdrama Bollywood (@hemlata2757) January 2, 2026
फैंस की मिली-जुली लेकिन भावुक प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने को लेकर काफी भावुक नजर आ रहे हैं. कई लोग नई कंपोज़िशन से खुश हैं और इसे पुराने गाने की याद दिलाने वाला बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ‘संदेसे आते हैं’ का असर आज भी अलग ही स्तर पर है. बावजूद इसके, अधिकतर दर्शक इस बात से सहमत हैं कि गाने ने फिल्म को लेकर उनकी उत्सुकता और बढ़ा दी है.
तय हो चुकी है रिलीज डेट
बॉर्डर 2 को 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. देशभक्ति, इमोशन और यादों के मेल के साथ यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बार फिर खास अनुभव बनने की उम्मीद जगा रही है.


