'घर कब आओगे'...‘बॉर्डर 2’ का पहला गाना हुआ रिलीज, फैंस की आंखें होंगी नम और दिल भावुक

जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' अपने समय के हर किड की यादों में आज भी अपनी जगह बनाए हुए है. इस फिल्म में दिखाया गया एक्शन और इमोशन अभी तक दर्शकों को महसूस होता है. फिल्म का एपिक गाना 'संदेसे आते हैं' एक नए अंदाज के साथ 'बॉर्डर 2' में आ चुका है. इस गाने का ऑडियो सॉन्ग 'घर कब आओगे' नाम से रिलीज हुआ है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुंबई : जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर आज भी 90 के दशक के दर्शकों की यादों में खास जगह रखती है. फिल्म का देशभक्ति से भरा भाव, युद्ध के दृश्य और भावनात्मक कहानी लोगों के दिलों में आज भी ताज़ा हैं. खासकर इसका गीत ‘संदेसे आते हैं’ ऐसा गीत रहा है, जिसे सुनते ही आज भी आंखें नम हो जाती हैं और देश के जवानों की याद आ जाती है.

‘बॉर्डर 2’ के साथ लौटी वही भावनात्मक गहराई

आपको बता दें कि करीब 28 साल बाद बॉर्डर 2 के जरिए वही भावना दोबारा लौटती नजर आ रही है. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म का टीज़र कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया. टीज़र ने साफ कर दिया था कि फिल्म पुरानी यादों को नए अंदाज़ में पेश करने वाली है.

पहला गाना ‘घर कब आओगे’ हुआ रिलीज

फिल्म का पहला गाना ‘घर कब आओगे’ अब सामने आ चुका है. यह गाना ‘संदेसे आते हैं’ की भावनात्मक विरासत को आगे बढ़ाता है. हालांकि यह एक नया गीत है, लेकिन इसकी धुन और शब्दों में वही अपनापन और दर्द महसूस होता है, जो पहले गाने की पहचान थी. ऑडियो रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

दमदार आवाजें और अनुभवी रचनाकार
‘घर कब आओगे’ को सोनू निगम, रूप कुमार राठौड़, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा जैसे दिग्गज गायकों ने आवाज़ दी है. इसके बोल जावेद अख्तर और मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जबकि संगीत की जिम्मेदारी मिथुन और अनु मलिक ने संभाली है. इतने बड़े नामों की मौजूदगी ने गाने को और भी खास बना दिया है.

फैंस की मिली-जुली लेकिन भावुक प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने को लेकर काफी भावुक नजर आ रहे हैं. कई लोग नई कंपोज़िशन से खुश हैं और इसे पुराने गाने की याद दिलाने वाला बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ‘संदेसे आते हैं’ का असर आज भी अलग ही स्तर पर है. बावजूद इसके, अधिकतर दर्शक इस बात से सहमत हैं कि गाने ने फिल्म को लेकर उनकी उत्सुकता और बढ़ा दी है.

तय हो चुकी है रिलीज डेट
बॉर्डर 2 को 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. देशभक्ति, इमोशन और यादों के मेल के साथ यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बार फिर खास अनुभव बनने की उम्मीद जगा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag