बरेली के फरीदपुर से BJP विधायक श्याम बिहारी लाल की हार्ट अटैक से मौत, मेडिसिटी अस्पताल में ली आखिरी सांस

बरेली से दुखद समाचार सामने आया है. फरीदपुर से बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल का सर्किट हाउस में हार्ट अटैक से निधन हो गया. संयोग से एक दिन पहले ही उनका जन्मदिन था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उत्तर प्रदेश : बरेली जिले की फरीदपुर विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. यह दुखद घटना उस समय हुई, जब वह सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की एक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. बैठक समाप्त होने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी.

इलाज के दौरान दम तोड़ दिया 

आपको बता दें कि तबीयत खराब होने पर डॉ. श्याम बिहारी लाल सर्किट हाउस में ही कुछ देर आराम करने के लिए लेट गए, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें तुरंत पीलीभीत बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

जन्मदिन के अगले ही दिन हुआ निधन
इस दुखद संयोग ने सभी को स्तब्ध कर दिया कि विधायक का निधन उनके जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद हुआ. एक जनवरी को उन्होंने समर्थकों और शुभचिंतकों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था. किसी को अंदाजा नहीं था कि अगले ही दिन यह दुखद खबर सामने आएगी.

समर्थकों और क्षेत्र में शोक की लहर
जैसे ही उनके निधन की सूचना फैली, अस्पताल और उनके आवास पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. समर्थकों, स्थानीय नेताओं और आम नागरिकों में गहरा शोक देखने को मिला. पूरे फरीदपुर क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया और लोग उन्हें एक सरल, विद्वान और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में याद करने लगे.

दो बार विधायक बनकर रचा था इतिहास
डॉ. श्याम बिहारी लाल ने फरीदपुर की सुरक्षित विधानसभा सीट से लगातार दो बार जीत हासिल कर राजनीतिक इतिहास रच दिया था. वर्ष 2017 में उन्होंने पहली बार चुनाव जीतकर सियाराम सागर को पराजित किया था. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराकर उन्होंने दोबारा जीत दर्ज की, जो आजादी के बाद पहली बार हुआ था.

शिक्षाविद से जननेता तक का सफर
डॉ. श्याम बिहारी लाल रूहेलखंड विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर रह चुके थे. शिक्षाविद होने के साथ-साथ उन्होंने राजनीति में भी अपनी अलग पहचान बनाई. उनकी छवि एक पढ़े-लिखे, सौम्य और विकासोन्मुख नेता की रही, जिसने फरीदपुर विधानसभा का राजनीतिक इतिहास बदल दिया.

CM योगी ने जताया गहरा शोक
विधायक के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का आकस्मिक निधन अत्यंत पीड़ादायक है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag