score Card

क्या दिल्ली में पीएम मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है ‘डबल इंजन’ की सरकार?

भाजपा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वे दिल्ली में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. शहर के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेगी. पार्टी ने दावा किया कि लोग सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से बेहद नाराज हैं. बुधवार को कई एग्जिट पोल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ ‘आप’ के मुकाबले भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भाजपा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वह दिल्ली में ‘‘प्रचंड बहुमत’’ के साथ सरकार बनाने जा रही है और शहर के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेगी. पार्टी ने दावा किया कि लोग सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से बेहद नाराज हैं.

आप और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर

बुधवार को कई एग्जिट पोल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ ‘आप’ के मुकाबले भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की गई, जबकि कांग्रेस को पिछले चुनावों के मुकाबले कोई खास बढ़त नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत की भविष्यवाणी की गई है और कई ने आप और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर दिखाई है.

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, हमने जमीनी स्तर पर देखा कि लोगों में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कितना गुस्सा है. उन्हें भाजपा से उम्मीद है. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में ‘डबल इंजन’ वाली सरकार बनाना चाहते हैं. उन्होंने संसद परिसर में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की ‘डबल इंजन’ वाली सरकार बनने जा रही है जो दिल्ली के लिए सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगी.

निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा ऐसी नकारात्मक बातें करते हैं. भाजपा नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इसलिए राज्य की जनता उन्हें बार-बार खारिज कर रही है.

यह खबर सीधे भाषा सिंडीकेट से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है.  

calender
06 February 2025, 04:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag