score Card

JAC 12 Result 2025: जारी हुआ झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

JAC 12 Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 31 मई 2025 को घोषित कर दिया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट jacresults.com और results.digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

JAC 12 Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 12वीं का परिणाम 2025 आज, 31 मई को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. इस वर्ष साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि अब वे अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं.

जो भी छात्र-छात्राएं झारखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम झारखंड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, रिजल्ट डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया रिजल्ट का ऐलान

झारखंड बोर्ड की 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया. इस अवसर पर झारखंड सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. साथ ही विभाग के सचिव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.

ऐसे करें JAC 12वीं का रिजल्ट 2025 चेक

वे सभी छात्र जिन्होंने झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा दी थी, वे नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर अपना परिणाम देख सकते हैं:

  1. सबसे पहले jacresults.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  2. होमपेज पर JAC 12th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.

  3. अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें.

  4. स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा.

  5. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर रखें.

कब हुई थी परीक्षा?

इस वर्ष झारखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 4 मार्च 2025 तक चली थी. परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब छात्र अपने परिणाम को लेकर राहत महसूस कर सकते हैं.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें.

calender
31 May 2025, 12:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag