'लोगों की बातें सिर्फ शोर हैं', चहल के साथ अफवाहों के बीच RJ महवश का क्रिप्टिक पोस्ट
RJ Mahvash: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और इंटरनेट सेंसेशन आरजे महवश के बीच अफेयर की अफवाहें एक बार फिर चर्चा में हैं. इसी बीच महवश ने एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर नैतिकता और लोगों की बातों को शोर बताया.

RJ Mahvash: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की अफवाहों के बीच इंटरनेट सेंसेशन और एक्टर आरजे महवश एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में उपस्थिति को लेकर चर्चाएं तेज हैं, हालांकि अब तक किसी ने भी इस रिश्ते को लेकर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है. इस बीच महवश ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने नैतिकता और लोगों की बातों को शोर करार दिया.
शुक्रवार को महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें वह कैमरे की ओर देखती नजर आ रही हैं. वह एक रेड टॉप में दिखीं और ऐसा प्रतीत होता है कि यह तस्वीर किसी हालिया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान ली गई है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जो महत्वपूर्ण है, वो यह है कि 'आप जानते हैं' कि आपने किसी के साथ कभी गलत नहीं किया. आपकी नीयत हमेशा साफ रही है और आपको याद रखना चाहिए कि एक दिन भगवान के पास लौटना है. अपने उसूलों पर जिएं. बाकी जो लोग कहते हैं वो सब शोर है. उसे कैंसिल करें.”
क्या पोस्ट में चहल संग रिश्ते की चर्चाओं का जिक्र?
हालांकि महवश ने अपने पोस्ट में किसी विशेष संदर्भ का उल्लेख नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर कई फैन क्लब्स और यूजर्स ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए इसे चहल के साथ उनके कथित रिश्ते से जोड़कर देखा. यूजर्स का मानना है कि यह पोस्ट उस शोर की प्रतिक्रिया हो सकती है, जो हालिया अटकलों और गॉसिप्स से जुड़ी है.
पिछले साल से देखी जा रही है साथ में
महवश और युजवेंद्र चहल को पहली बार पिछले साल एक साथ देखा गया था, जब चहल अभी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ शादीशुदा थे. दिसंबर में चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आईं, जिसके बाद महवश और चहल के रिश्ते की अफवाहें तेज हो गईं. उस समय महवश ने इंस्टाग्राम पर इन अफवाहों का खंडन किया था.
IPL में कई बार दिखे एक साथ
हाल के हफ्तों में, खासकर IPL 2025 के दौरान, महवश और चहल को कई बार साथ देखा गया है. वे भारत के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को भी एक साथ स्टेडियम में देखती नजर आईं. मार्च में जब चहल और धनश्री का तलाक आधिकारिक रूप से हो गया, तब से लेकर अब तक महवश कई बार पंजाब किंग्स (PBKS) के मैचों के दौरान स्टेडियम में उन्हें चीयर करती नजर आई हैं—इवन तब भी जब चोट की वजह से चहल प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे.
मुंबई इंडियंस से होगा PBKS का अगला मुकाबला
PBKS का अगला मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर 2 में होगा. इस मैच के विजेता को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मंगलवार को होने वाले IPL 2025 फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा.


