score Card

Video: जयपुर-अजमेर हाइवे पर भयानक विस्फोट! एलपीजी सिलेंडर ट्रक में लगी आग, कई किलोमीटर तक दिखीं लपटें

Jaipur-Ajmer Highway Blast: जयपुर-अजमेर हाइवे मंगलवार रात जोरदार धमाकों से दहल उठा. यहां एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को एक टैंकर ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद आग लगने से सिलेंडर फटने लगे और धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Jaipur-Ajmer Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे मंगलवार रात जोरदार धमाकों से गूंज उठा. यहां एलपीजी सिलेंडर से भरा एक ट्रक टैंकर से टकरा गया. हादसे के बाद सिलेंडरों में भीषण विस्फोट होने लगे, जिससे आस-पास का इलाका दहल उठा. बताया जा रहा है कि धमाकों की आवाज और लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई और सुनाई दीं.

पुलिस के अनुसार यह हादसा जयपुर जिले के दूडू क्षेत्र के पास हुआ, जहां हादसे के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे. इस दौरान हाईवे पर यातायात रोक दिया गया.

एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट

पुलिस ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को एक टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरा वाहन आग की लपटों में घिर गया. कई सिलेंडर फटकर दूर-दूर जा गिरे. आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

ड्राइवर और क्लीनर लापता

जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि हादसे में दो से तीन लोग, जिनमें टैंकर चालक भी शामिल है, घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. ड्राइवर और क्लीनर की तलाश जारी है.

अस्पतालों में नहीं पहुंचा कोई घायल 

सीएमएचओ जयपुर-I रवि शेखावत ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में सभी जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया, "फिलहाल किसी भी घायल को अस्पताल नहीं लाया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति का दूडू के अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया है."

हाईवे पर कई घंटों तक रुका यातायात

हादसे के बाद आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. प्रशासन ने एहतियातन पूरे हाईवे को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर डटे रहे.

आंखों देखा हाल

प्रत्यक्षदर्शी विनोद ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक सड़क किनारे होटल के बाहर खड़ा था और उसका चालक खाना खाने गया था. तभी पीछे से एक टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही आग लग गई और धमाके होने लगे.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धमाके और आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही हैं. लोग इसे अब तक के सबसे खतरनाक हाइवे हादसों में से एक बता रहे हैं.

calender
08 October 2025, 08:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag