जालंधर: मामून मिलिट्री स्टेशन पर 72 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया

सेना और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रयासों से मैमून मिलिट्री स्टेशन पर देश की सबसे बड़ी सैन्य छावनियों में से एक में 72 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना की गई। आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर आयोजित कार्यक्रम में गुर्ज डिवीजन के जनरल अफसर और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि रिटायर्ड मेजर जनरल आशिम कोहली ने तिरंगा फहराकर सलामी ली।

Janbhawana Times

सेना और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रयासों से मैमून मिलिट्री स्टेशन पर देश की सबसे बड़ी सैन्य छावनियों में से एक में 72 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना की गई।

आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर आयोजित कार्यक्रम में गुर्ज डिवीजन के जनरल अफसर और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि रिटायर्ड मेजर जनरल आशिम कोहली ने तिरंगा फहराकर सलामी ली।

स्कूलों के सैकड़ों छात्र और स्थानीय निवासी इस एतिहासिक पल के गवाह बने। गुर्ज डिवीजन के जनरल ऑफिसर ने इस पहल का समर्थन करने के लिए फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया को धन्यवाद किया और सबसे राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया।

बड़ी संख्या में दिग्गजों और विद्यार्थी इस कार्यक्रम में पहुंचे और ध्वजारोहण समारोह की सराहना की।

ध्वजारोहण के बाद भारतीय सेना ने युद्धक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई थी, इसमें विद्यार्थियों को हथियारों के बारे बताया गया और टैंक की सवारी भी करवाई। इस खास मौके पर छात्र काफी रोमांचित हुए। वहीं, पठानकोट में फहराए गए गगनचुंबी राष्ट्रीय ध्वज को देखकर सबको को गर्व महसूस हुआ।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag