score Card

जम्मू कश्मीर: पुलवामा आतंकी हमले में घायल रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी की मौत

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हाल ही में एक आतंकवादी हमले में घायल हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने शनिवार सुबह श्रीनगर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हाल ही में एक आतंकवादी हमले में घायल हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने शनिवार सुबह श्रीनगर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

काकापोरा रेलवे स्टेशन के बाहर 18 अप्रैल को आतंकवादियों ने निहत्थे आरपीएफ कर्मियों पर हमला किया, जिसमें हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार की मौत हो गई और सहायक उप-निरीक्षक देवराज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि देव राज ने आज सुबह दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा, "सुबह करीब 4.30 बजे वह जिंदगी की जंग हार गए।"

सोमवार शाम के हमले के एक कथित सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरपीएफ के दो जवान काकापोरा रेलवे स्टेशन पर एक चाय की दुकान के बाहर बैठे हैं और अकेला हमलावर दोनों पर अंधाधुंध गोलियां चला रहा है। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से भागता नजर आया।

calender
23 April 2022, 04:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag