score Card

Jammu Kashmir: कुलगाम में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के 5 आतंकियों को मार गिराया, ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सेना ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है. गुरुवार को सेना और आंतकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ आज शुक्रवार को भी जारी है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सेना ने लश्कर के पांच आतंकियों को मार गिराया है. गुरुवार को सेना और आंतकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ आज शुक्रवार को भी जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार, यहां पांच आतंकी मारे गए हैं.

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार से चल रही मुठभेड़ में सेना ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है. सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ स्थल पर तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं. इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी चल रहा है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी बयान जारी नहीं किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दक्षिण कश्मीर के DIG रईस ने कहा कि, "लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया था, जो कुछ आवासीय घरों में छिपे हुए थे... मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन, लश्कर-ए-के 5 आतंकवादी मारे गए." तैयबा को मार गिराया गया... ऑपरेशन में बरामदगी में 4 एके सीरीज की राइफलें, 2 पिस्तौल, 4 ग्रेनेड और अन्य हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं... यह ऑपरेशन एक बड़ी सफलता है क्योंकि ये आतंकवादी कई हमलों में शामिल रहे हैं."

जानकारी के अनुसार कुलगाम जिले के समनू गांव में गुरुवार दोपहर आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली तो पुलिस, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने कुलगाम के समनू गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.आतंकियों ने खुद को चारों चरफ से घिरता देखकर सेना पर हमले शुरू कर दिए. इसके बाद सेना ने मोर्चा संभाल लिया. इससे मुठभेड़ शुरू हो गई है बाद में गुरुवार देर रात गोलीबारी रुकी. शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह फिर गोलीबारी शुरू हो गई. अब तक तीन आतंकियों के ढेर होने की खबर है.

उड़ी सेक्टर में लश्कर का पाकिस्तानी लांचिंग कमांडर बशीर ढेर

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान बुधवार को सेना ने दो पाकिस्तानी दहशतगर्दों में शामिल लश्करए-ए-ताइबा के लांचिंग कमांडर बशीर को मार गिराया था. वह जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जिंदा रखने का काम कर रहा था. उत्तर में लीपा घाटी से लेकर दक्षिण में राजोरी के साथ लगते पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकियों को तैयार कर लगातार घुसपैठ करवाता था. 

सेना ने आतंकियों को ऐसे किया खत्म

सुरक्षा बलों ने 26 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था और 22 अक्टूबर को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे. जून में कुल 11 घुसपैठियों को मार गिराया गया था.
 

calender
17 November 2023, 11:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag