score Card

Jammu & Kashmir: अनंतनाग में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, एक जख्मी

जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर आतंकियों की नापाक हरकत देखने को मिली है। अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने CRPF की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की।

जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर आतंकियों की नापाक हरकत देखने को मिली है। अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने CRPF की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की। इस हमले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है। हालांकि उन्हें इलाज के लिए तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इस घटना के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है। इसके साथ ही प्रशासन और सेना के जवानों द्वारा घाटी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि और छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जा सके।

बता दें कि इससे पहले बांदीपोरा जिले में टारगेट किलिंग का मामला सामने आया। यहां आतंकवादियों ने देर रात करीब साढ़े बारह बजे एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूर की पहचान मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई है जो कि बिहार के मधेपुरा का रहने वाला था।

दरअसल, जम्मू- कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ते जा रहे है। वहीं भारतीय सेना के जवान आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे है और उनके हर नापाक मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे है।

calender
12 August 2022, 05:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag