score Card

पंजाब सरकार की 'इन्वेस्ट पंजाब' का कमाल! जापानी प्रतिनिधि दल ने जताई राज्य में बड़े निवेश की इच्छा

जापान की कंपनी फिट फाउंडर कंपनी लिमिटेड के सीईओ शिनतारो हाचिगा और सीओओ ताकामासा सुजी ने स्पीकर संधवां के सामने पंजाब में निवेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की प्रगतिशील और निवेश-अनुकूल नीतियों का असर अब जमीन पर स्पष्ट रूप से दिखने लगा है. इसी क्रम में आज पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से एक उच्च-स्तरीय जापानी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश करने की गहरी इच्छा जताई. 

 फिट फाउंडर कंपनी लिमिटेड के सीईओ शिनतारो हाचिगा क्या इच्छा जताई?

जापान की अग्रणी कंपनी फिट फाउंडर कंपनी लिमिटेड के सीईओ शिनतारो हाचिगा और सीओओ ताकामासा सुजी ने स्पीकर संधवां के सामने पंजाब में निवेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. इस अवसर पर स्पीकर संधवां ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पंजाब, जो लंबे समय से कृषि प्रधान राज्य रहा है अब औद्योगिक विकास के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है और निवेशकों के लिए आकर्षक केंद्र बन रहा है.

स्पीकर संधवां ने पंजाब सरकार की नई औद्योगिक नीतियों की भी सराहना की. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने उद्योगपतियों की सुविधा के लिए एक पारदर्शी और भरोसेमंद ढांचा तैयार किया है. इसके तहत ‘इन्वेस्ट पंजाब’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से निवेशकों को ‘सिंगल विंडो’ सुविधा प्रदान की जाती है, जिससे सभी आवश्यक अनुमतियां केवल 45 दिनों के भीतर प्राप्त की जा सकती हैं. यह पहल निवेशकों को तेज और सरल सेवाएं प्रदान करके पंजाब की व्यवसाय-हितैषी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

पंजाब में निवेश के लिए अवसर मौजूद 

स्पीकर संधवां ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पंजाब में निवेश के लिए कई अवसर मौजूद हैं, जो विदेशी निवेशकों के लिए लाभदायक साबित होंगे. उन्होंने ‘प्रोग्रेसिव पंजाब निवेशक सम्मेलन’ का भी जिक्र किया, जो स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के साथ सरकार के निरंतर संवाद का एक प्रमुख मंच है.

इस बैठक से स्पष्ट हुआ कि पंजाब सरकार की मजबूत नीतियां अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करने में सफल हो रही हैं. जापानी कंपनियों की इस रुचि से राज्य में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास के नए अवसर खुलेंगे. यह पहल पंजाब को औद्योगिक और निवेश के क्षेत्र में मजबूत बनाते हुए राज्य को ‘रंगला पंजाब’ की ओर अग्रसर करेगी.

calender
27 October 2025, 08:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag