score Card

झारखंड: CM चंपई सोरेन का ऐलान, किसानों के 2 लाख तक लोन माफ, 200 यूनिट फ्री बिजली

सीएम सोरेन प्रदेश के अंदर शिक्षक भर्ती परियोजना पर काम कर रहे हैं, जिसे सितंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं चंपई सरकार ने वर्तमान समय में मौजूद गठबंधन सरकार की नीतियों की तुलना बीजेपी सरकार की नीतियों से की है. उनका आरोप है कि भाजपा सरकार ने 5 हजार प्राइमरी स्कूल बंद करा दिए. सीएम ने आगे कहा कि राज्य में मेरी सरकार आदर्श स्कूल स्थापित करने की भी योजन पर विचार बना रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

झारखंड सीएम चंपई सोरेन ने किसानों के हित को देखते हुए एक बड़ी घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी गठबंधन सरकार किसानों के 2 लाख रुपए तक के कृषि लोन और एग्रीकल्चर लोन के साथ फ्री बिजली कोटा को बढ़ाकर 200 यूनिट करने वाली है. इसके लिए उन्होंने बैकों से प्रस्ताव पेश करने की भी बात कही है.

दरअसल सीएम मशेदपुर के गांधी मैदान में आयोजित एक जनसभा को आयोजित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं आधारशिला रखने के लिए के साथ कहा कि "हमने पहले भी किसानों का 40 हजार रुपये का कर्ज माफ किया है. अब हम इसे बढ़ाकर दो लाख रुपये करने की योजना बना रहे हैं."

 डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की आधारशिला 

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राज्य के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दे दी है. उनका कहना है कि हमने पहले भी किसानों का 40,000 रुपये का कर्ज माफ किया है. मगर अब हम इसको बढ़ाकर दो लाख रुपये करने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि सीएम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के उद्घाटन एवं आधारशिला रखने के लिए जमशेदपुर पहुंचे थे. इस दरमियान उन्होंने गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया.

उनका कहना है कि राज्य में अब 25 यूनिट मुफ्त बिजली को बढ़ाकर अब 200 यूनिट कर दिया जाएगा. साथ ही बीते साल 2020 के 31 मार्च तक के किसानों के 50 हजार लोन को वन टाइम सेंटलमेंट के आधार पर माफ कर दिया जाएगा.

सहायक शिक्षकों की भर्ती पर काम 

सीएम चंपई सोरेन 40,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं. साथ ही बेरोजगार युवाओं को स्थायी आजीविका के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 25 लाख रुपये का लोन देने की योजना पर विचार किया जा रहा है. इन सारी योजनाओं को सितंबर आते-आते पूरा कर दिया जाएगा. जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा शिक्षकों की भर्ती अगले महीने से शुरु कर दी जाएगी. 

calender
17 June 2024, 11:50 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag