अबकी बार JP नड्डा का विपक्ष पर प्रहार, कहा- 'बिहार लालटेन युग से...'

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नरकटियागंज में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पश्चिमी चंपारण: बिहार में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान थम गया है और दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. पश्चिमी चंपारण जिले में भी दूसरे चरण में मतदान होने है, इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर गई है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नरकटियागंज में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. 

विपक्ष पर प्रहार

नरकटियागंज में विशाल जनसभा करते हुए भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कहा कि आज मोदी जी के आशीर्वाद से और नीतीश जी की कड़ी मेहनत से बिहार लालटेन युग से निकलकर LED युग में पहुंच चुका है. भाजपा नेता ने कहा कि 20 साल पहले बिहार की छवि जंगल राज और गुंडा राज वाली थी, लेकिन पिछले 20 साल से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने राज्य की छवि को सुशासन की छवि में बदलकर गुंडाराज का अंत किया है. 

पहले चरण के लिए वोटिंग कल

चुनाव आयोग ने दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया था. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को है, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान खत्म हो गया है. बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी के साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है. नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौरा भी जारी है और मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे भी किए जा रहे हैं.

calender
05 November 2025, 07:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag