अबकी बार JP नड्डा का विपक्ष पर प्रहार, कहा- 'बिहार लालटेन युग से...'
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नरकटियागंज में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया.

पश्चिमी चंपारण: बिहार में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान थम गया है और दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. पश्चिमी चंपारण जिले में भी दूसरे चरण में मतदान होने है, इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर गई है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नरकटियागंज में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया.
विपक्ष पर प्रहार
नरकटियागंज में विशाल जनसभा करते हुए भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कहा कि आज मोदी जी के आशीर्वाद से और नीतीश जी की कड़ी मेहनत से बिहार लालटेन युग से निकलकर LED युग में पहुंच चुका है. भाजपा नेता ने कहा कि 20 साल पहले बिहार की छवि जंगल राज और गुंडा राज वाली थी, लेकिन पिछले 20 साल से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने राज्य की छवि को सुशासन की छवि में बदलकर गुंडाराज का अंत किया है.
आज मोदी जी के आशीर्वाद से और नीतीश जी की कड़ी मेहनत से बिहार लालटेन युग से निकलकर LED युग में पहुंच चुका है।
— BJP (@BJP4India) November 5, 2025
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री @JPNadda ने बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित नरकटियागंज में विशाल जनसभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/eS9mAlMeFV
NDA ने संजय कुमार पांडेय को बनाया उम्मीदवार
नरकटियागंज विधानसभा सीट से एनडीए ने संजय कुमार पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. संजय कुमार पांडेय पार्टी के पुराने और सक्रिय सदस्य हैं. नरकटियागंज सीट पर ब्राह्मण, यादव व मुस्लिम मतदाताओं का गहरा प्रभाव माना जाता है. भाजपा उम्मीदवार का सीधा मुकाबला महागठबंधन प्रत्याशी से है. 14 नवंबर को साफ हो जाएगा कि इस सीट पर मतदाता किसे चुनकर अपना जनप्रतिनिधि बनाते है.
पहले चरण के लिए वोटिंग कल
चुनाव आयोग ने दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया था. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को है, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान खत्म हो गया है. बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी के साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है. नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौरा भी जारी है और मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे भी किए जा रहे हैं.


