भारी तबाही के बाद मंडी पहुंचीं कंगना रनौत, ऐसा क्या कह गई कि सब चौंक गए...
हिमाचल में बाढ़ के बीच गैरहाजिरी को लेकर उठे सवालों पर सांसद कंगना रनौत ने सफाई दी कि उनका मुंबई दौरा पहले से तय था और विवाद राजनीतिक रूप से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि केंद्र से ज्यादा फंड लाने की कोशिश जारी है और उनकी टीम राहत कार्यों में सक्रिय है.
Kangana Ranaut in Mandi: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आई बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं के बीच बीजेपी सांसद कंगना रनौत की गैरमौजूदगी को लेकर उठे सवालों पर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है. मंडी पहुंचने के बाद कंगना ने सफाई देते हुए कहा कि जो भी कॉन्ट्रोवर्सी है, वो पॉलिटिकली मोटिवेटेड है. मैं दो दिन के लिए मुंबई गई हुई थी और बीच में ये हो गया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नाराजगी पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जयराम ठाकुर सम्माननीय नेता हैं और उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है, मेरी उनसे बात हुई है. कंगना ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को नुकसान की जानकारी दी है और केंद्र से ज्यादा से ज्यादा फंड लाने की कोशिश करेंगी. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि एक सांसद के लिए हर विधानसभा में जाना संभव नहीं होता. उन्होंने बताया कि उनकी टीम राहत कार्यों में लगी है और जल्द ही वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी.


