कानपुर: मौत के डेढ़ साल बाद भी परिजनों ने घर पर रखा मृतक का शव

आईटी अधिकारी की मौत का अजब गजब मामला सामने आया है। बता दे, 22 अप्रैल 2021 को आईटी अधिकारी विमलेश की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। वहीं मौत के डेढ़ साल बाद भी परिजनों ने मृतक के शव को घर पर रखा।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रिपोर्ट- दीपक सिंह (कानपुर, यूपी)

कानपुर, यूपी: आईटी अधिकारी की मौत का अजब गजब मामला सामने आया है। बता दे, 22 अप्रैल 2021 को आईटी अधिकारी विमलेश की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। वहीं मौत के डेढ़ साल बाद भी परिजनों ने मृतक के शव को घर पर रखा। जब IT विभाग गुजरात ने ड्यूटी से गैर हाजिर होने की शिकायत की तो IT विभाग की टीम ने कानपुर के अधिकारियों से संपर्क साधा था।

फिर इसके बाद CMO ने जांच के लिए आज स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजा था। फिर इसके बाद रावतपुर थाना क्षेत्र की पूरी कृष्णा टीम जांच के लिए विमलेश के घर पहुंची। जब जांच टीम मृतक के घर पहुंची तो परिजनों से जांच पड़ताल के बाद पूरा मामला सामने आया।

बताते चले, विमलेश के घरवाले आजतक उसको जीवित मानते आ रहे थे। इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि विमलेश का पूरा शरीर काला पड़ चुका था।

calender
23 September 2022, 08:18 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो