score Card

BJP ने कर्नाटक कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- बिहार चुनावों के बाद राज्य में बदलेगा CM

Karnataka CM change News : कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने बिहार चुनावों के बाद राज्य में राजनीतिक बदलाव की संभावना जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच सत्ता संघर्ष की ओर इशारा किया. कांग्रेस के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज़ हैं. सिद्धारमैया ने पूरे कार्यकाल की बात कही, जबकि शिवकुमार के समर्थन में कुछ नेताओं ने नवंबर तक मुख्यमंत्री बदलने का दावा किया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Karnataka CM change News : कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने बिहार विधानसभा चुनावों के बाद राज्य की राजनीति में बड़े बदलाव की संभावना जताई है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के भीतर नेतृत्व को लेकर भारी भ्रम की स्थिति है. विजयेंद्र ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच सत्ता संघर्ष के संकेत देते हुए कहा कि दोनों नेता अपनी-अपनी ताकत दिखाने में जुटे हैं.

अपनी ताकत दिखाने में जुटे दोनों नेता 
आपको बता दें कि विजयेंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के विधायक और मंत्री खुद ही अक्टूबर-नवंबर में ‘क्रांति’ की बात कर रहे हैं, जबकि बीजेपी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के उस निर्देश की ओर इशारा किया जिसमें पार्टी नेताओं से नेतृत्व परिवर्तन पर सार्वजनिक बयान न देने को कहा गया था. विजयेंद्र ने यह भी कहा कि कांग्रेस हाईकमान की चुप्पी इस बात का संकेत है कि नेतृत्व परिवर्तन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

नवंबर तक CM बन जाएंगे डीके शिवकुमार 
सत्ता संघर्ष की अटकलों को उस वक्त और बल मिला जब कांग्रेस विधायक एचडी रंगनाथ और पूर्व सांसद एलआर शिवरामे गौड़ा ने यह दावा किया कि नवंबर तक डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बन जाएंगे. हालांकि, सिद्धारमैया ने जोर देकर कहा है कि वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने ढाई साल तक सरकार चलाई थी और इस बार भी पूरे पांच साल की योजना है.

कांग्रेस सरकार किसान और गरीब विरोधी
बीजेपी नेता विजयेंद्र ने कांग्रेस सरकार को किसान और गरीब विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि राज्य में विकास कार्य ठप हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि भले ही बीजेपी की ताकत घटकर 63 सीटें रह गई हो, लेकिन पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका में है और राज्य की समस्याओं को लेकर सरकार को जवाबदेह ठहराएगी.

सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच खींचतान 
राज्य की राजनीति में यह चर्चा लंबे समय से चल रही है कि मई 2023 में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच खींचतान थी. पार्टी ने समझौते के तहत शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया था, लेकिन यह भी अफवाह थी कि दोनों के बीच रोटेशनल मुख्यमंत्री फॉर्मूला तय हुआ है, जिसके अनुसार शिवकुमार को ढाई साल बाद सत्ता सौंपी जाएगी. हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व ने इस समझौते की कभी सार्वजनिक पुष्टि नहीं की.

इन सभी घटनाओं ने एक बार फिर राज्य की राजनीति में अस्थिरता और नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को हवा दे दी है. अब सभी की निगाहें बिहार चुनावों के बाद कांग्रेस के भीतर संभावित बदलावों पर टिकी हैं.

calender
05 October 2025, 06:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag