फिर मिले उद्धव और राज ठाकरे, स्थानीय चुनावों में गठबंधन की अटकलें हुई तेज...3 महीनों में पांचवीं मुलाकात
Maharashtra local elections : शिवसेना-UBT के उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे ने मुंबई में फिर से मुलाकात की है. दोनों दल आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में गठबंधन को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पिछले चुनावों में दोनों की हार के बाद यह गठबंधन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संजय राउत ने भी मराठी एकता की बात कही है. बीजेपी ने ठाकरों की हार पर कटाक्ष भी किया है.

Maharashtra local elections : मुंबई में रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शिवसेना-UBT अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के संस्थापक राज ठाकरे फिर से एक साथ नजर आए. दोनों नेताओं के साथ आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे, जो शिवसेना-UBT सांसद संजय राउत के पोते के नामकरण समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान दोनों परिवार के सदस्यों की बातचीत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
मराठी विजय रैली के बाद बढ़ी मुलाकातें
#WATCH | Mumbai | MNS chief Raj Thackeray and Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray shake hands as they exit MCA Club after attending a function. pic.twitter.com/OmDi8bY0nq
— ANI (@ANI) October 5, 2025
राज ठाकरे का शिवसेना से अलगाव
2005 में राज ठाकरे ने शिवसेना से अलग होने का निर्णय लिया था, जिसमें उन्होंने "अपमान और ठेस" की बात कही थी. उद्धव ठाकरे ने इसे बाद में 'गलतफहमी' बताया था. इसके बाद 2006 में राज ने अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की स्थापना की. हालांकि, दोनों पार्टियां राजनीतिक मोर्चे पर संघर्ष कर रही हैं, जिसकी वजह से उनके गठबंधन की चर्चाएं तेज हो रही हैं.
संजय राउत के बयान ने दी उम्मीद
अगस्त में संजय राउत ने संकेत दिया था कि शिवसेना-UBT और MNS शायद स्थानीय निकाय चुनावों में साथ उतरेंगे. उन्होंने कहा था कि "राज और उद्धव ठाकरे की ताकत मराठी भाषियों की एकता है, जिसे कोई तोड़ नहीं सकता." यह बयान गठबंधन की संभावनाओं को मजबूत करता है.
ठाकरों की हार, बीजेपी का हमला
इस बीच, अगस्त में हुए BEST कर्मचारी क्रेडिट सोसायटी चुनावों में ठाकरों की दोनों पार्टियों ने भारी हार का सामना किया. 21 सीटों पर चुनाव लड़े गए, जिसमें उद्धव के UBT ने 18 और MNS ने 2 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सभी सीटें बीजेपी के खाते में गईं. इस हार के बाद बीजेपी ने ठाकरों पर कड़ी टिप्पणी की. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि "ठाकरे ब्रांड अब शून्य हो गया है." उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि "ब्रांड के मालिक एक भी सीट जीत नहीं पाए, हमने उन्हें उनकी जगह दिखा दी."


