सीट बंटवारे को लेकर NDA में तेज हुई सरगर्मी, जीतन राम मांझी से मिले धर्मेंद्र प्रधान और सम्राट चौधरी
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने जीतन राम मांझी से सीट बंटवारे को लेकर बैठक की, जिसमें मांझी 15-20 सीटें चाहते थे जबकि बीजेपी 7-10 सीटें देने को तैयार है. पिछले चुनाव में मांझी को 7 सीटें मिली थीं, इसलिए इस बार भी बीजेपी इतनी सीटें देने का पक्ष रख रही है. अभी तक इस मामले पर कोई सहमति नहीं बन सकी है और दोनों पक्षों में असंतोष जारी है.

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव अगले महीने होने वाला है. इसको लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए है. इसके साथ ही बिहार के राजनीति में उलट-फेर भी जारी है. इसी बीच आज बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े रविवार जीतन राम मांझी के आवास पहुंचे है. आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से...
सीट बंटवारे को लेकर मांझी आवास पर बैठक
मांझी ने नहीं दिया कोई जवाब
वहीं इस मीटिंग के बाद जब मीडिया के द्वारा मांझी से पूछा गया कि क्या बात हुई, तो उन्होंने इस सवाल का कोई भी जवाब नहीं दिया. इस बात यह साफ पता चल रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर अभी भी मांझी जी की नाराजगी जारी है. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने भी कोई साफ जवाब नहीं दिया है.
#WATCH पटना, बिहार: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "... हमने सीट बंटवारे के बारे में बातचीत की और जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा और सब ठीक है।" pic.twitter.com/xXicptHuMb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक
बता दें कि बीजेपी राज्य चुनाव समिति की दो दिवसिय बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा की गई है, इसके साथ ही उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है. इस बैठक के दौरान बीजेपी सीट बंटवारे को लेकर चर्चा कर रही है. इसके साथ ही वह अपने घटक दलों को भी मनाने में लगी हुई है, ताकि एनडीए के सभी दलों के बीच सीटों को लेकर तालमेल बन सके और सभी दल संतुष्ट रहें, लेकिन कोई भी दल कम सीट लेने को तैयार नहीं है.
चुनाव से पहले बिहार पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त
बीते दिन मुख्य चुनाव आयुक्त अपनी टीम के साथ दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ चुके है और बिहार चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने में जुटी है. वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पुलिस, राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को 22 नवंबर से पहले संपन्न कर लिया जाएगा. इस बार EVM पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो भी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव से जुड़ी कई जानकारी दी है. वहीं, महागठबंधन में सीटों पर बात बन गई है, अब कयास यह लगाए जा रहे है कि जल्द ही एनडीए भी अपने से साथ सीट बंटवारे को लेकर चल रही खीच तान को खत्म कर देगी.


