score Card

रूस के ड्रोन और मिसाइल हमले में यूक्रेन के 5 नागरिकों की मौत, जेलेंस्की ने अमेरिका से की खास अपील

रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिसमें कम से कम पांच नागरिक मारे गए और दस घायल हुए. ज़ेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पुतिन के खिलाफ कार्रवाई की अपील की और नागरिक सुरक्षा व बुनियादी ढांचे की रक्षा की आवश्यकता जताई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव एक बार फिर हिंसक रूप ले गया है. रविवार रात से लेकर रूस ने यूक्रेन के कई क्षेत्रों पर ड्रोन, मिसाइल और निर्देशित हवाई बमों से हमला किया. इस हमले में कम से कम पांच नागरिक मारे गए और दस अन्य घायल हुए. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि रूस ने ल्वीव, इवानो-फ्रैंकिवस्क, ज़ापोरिज्जिया, चेर्निहिव, सूमी, खार्किव, खेरसॉन, ओडेसा और किरोवोहराद जैसे प्रमुख क्षेत्रों को निशाना बनाया.

रूस ने 50 से अधिक मिसाइलें दागीं

ज़ेलेंस्की के अनुसार, रूस ने 50 से अधिक मिसाइलें और लगभग 500 हमलावर ड्रोन दागे, जो नागरिक क्षेत्रों और बुनियादी ढांचे के लिए गंभीर खतरा बने. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रभावित इलाकों में तेजी से और प्रभावी कार्रवाई करेगी. ज़ेलेंस्की ने अमेरिका और यूरोपीय देशों से अपील की कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें ताकि यूक्रेन में युद्ध को समाप्त किया जा सके.

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज रूसियों ने हमारे बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया. वह सब कुछ जो हमारे लोगों के सामान्य जीवन को सुनिश्चित करता है. हमें इस हवाई आतंक से सुरक्षा के लिए सभी रक्षा समझौतों, विशेषकर वायु रक्षा को तेज़ी से लागू करने की आवश्यकता है. एकतरफा युद्धविराम ही वास्तविक कूटनीति का रास्ता खोल सकता है.

हताहतों में 15 वर्षीय किशोर भी शामिल था. ल्वीव क्षेत्र में मारे गए पांच लोगों में से चार वहीं के निवासी थे, जिनमें एक केवल 15 साल का लड़का था. ल्वीव में छह अन्य लोग भी घायल हुए और हड़ताल के कारण दो ज़िलों में बिजली गुल हो गई व कुछ घंटे के लिए सार्वजनिक परिवहन बाधित रहा.

ज़ापोरीज्जिया में एक महिला की मौत की पुष्टि

इसके अलावा, ज़ापोरीज्जिया में एक महिला की मौत की पुष्टि हुई. यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि हमले में गंभीर नुकसान हुआ और नागरिक जीवन प्रभावित हुआ. इस हमले ने युद्ध की गंभीरता और रूस की रणनीति को उजागर किया है, जिसमें नागरिकों और सामान्य जीवन के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया जा रहा है.

यह घटना यूक्रेन में सुरक्षा और नागरिक जीवन की सुरक्षा के लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय समर्थन की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है. ज़ेलेंस्की और यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस पर युद्ध को बढ़ाने और नागरिकों को डराने का आरोप लगाया है, जबकि उन्होंने वैश्विक समुदाय से आक्रामकता को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की है.

calender
05 October 2025, 04:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag