score Card

मानवीय भूल या फिर तकनीकी खामी, बिलासपुर रेल हादसे की वजह आई सामने?

बिलासपुर जिले में हुए रेल हादसे को लेकर जांच टीम का गठन किया गया है. टीम हर एंगल पर जांच करेगी, जिससे यह पता चला सके कि आखिर हादसे के पीछे असली वजह क्या थी. फिलहाल, प्रारंभिक जांच में जो संकेत मिले हैं, उससे यह पता चलता है कि निर्धारित सिंग्नल को पार करने के चलते MEMU पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से जाकर टकरा गई और बड़ा हादसा हो गया. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हुए रेल हादसे को लेकर जांच टीम का गठन किया गया है. टीम हर एंगल पर जांच करेगी, जिससे यह पता चला सके कि आखिर हादसे के पीछे असली वजह क्या थी. फिलहाल, प्रारंभिक जांच में जो संकेत मिले हैं, उससे यह पता चलता है कि निर्धारित सिंग्नल को पार करने के चलते MEMU पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से जाकर टकरा गई और बड़ा हादसा हो गया. 

मानवीय भूल या फिर तकनीकी खामी

टीम यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि निर्धारित सिंग्नल को पार करने के पीछे मानवीय भूल थी या फिर तकनीकी खामी. इस रेल हादसे में 6 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाल लिया है और ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक,हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश भी मौके पर पहुंच चुके हैं.बिलासपुर के लालखदन के समीप यह रेल हादसा मंगलवार शाम 4 बजे उस समय हुआ, जब MEMU पैसेंजर ट्रेन कोरबा से बिलासपुर की तरफ आ रही थी.

सीएम साय ने कलेक्टर से की चर्चा

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेल हादसे को लेकर बिलासपुर के जिला कलेक्टर से चर्चा की है. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिला कलेक्टर को राहत व बचाव के कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो कॉल के माध्यम से हालात को देखा है.

स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया सामने

वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का एक बयान सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कई लोग अभी ट्रेन में फंसे हुए हैं. रेस्क्यू टीम गैस कटर मशीन के जरिए लोगों को ट्रेन से बाहर निकाल रही है.

 हेल्पलाइन नंबर जारी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रेल हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए. इसके अलावा रेलवे की ओर से दो इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है, जिससे लोगों को अपने परिजनों की जानकारी मिलने में सुविधा मिल सके. ऐसा कहा जा रहा कि रेलवे द्वारा जारी नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. ये इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 9752485499 और 8602007202 है.

calender
04 November 2025, 06:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag