कुरुक्षेत्र: सिख बंदियों को रिहा न करने के विरोध में SGPC ने निकाला रोष मार्च

कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा छठी पातशाही से डीसी कार्यालय तक निकाला गया रोष मार्च। हाथों में तख्तियां व बैनर और काले कपड़े पहन कर एसजीपीसी ने निकाला रोष मार्च कहा जेलो में बंद सिख बंदियों की जल्द से जल्द की जाए रिहाई

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संबाददाता: राजीव मेहता (हरियाणा)

हरियाणा: कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा छठी पातशाही से डीसी कार्यालय तक निकाला गया रोष मार्च। हाथों में तख्तियां व बैनर और काले कपड़े पहन कर एसजीपीसी ने निकाला रोष मार्च कहा जेलो में बंद सिख बंदियों की जल्द से जल्द की जाए रिहाई।

एसजीपीसी के वरिष्ठ उपप्रधान रघुजीत सिंह विर्क ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से एसजीपीसी ने बंदी सिखों की रिहाई के लिए समय मांगा था मगर समय नहीं दिया गया। देश की विभिन्न जेलों में बंद सिख बंदी की रिहाई का समय भी पूरा हो चुका है।

वो कई सालों से जेल में बंद हैं मगर सरकार उन्हें रिहा नहीं कर रही है। सिख कौम ने हमेशा देश की कुर्बानी के लिए अपनी शहादत तक दी है और आज वही सिख जिनकी सजा भी पूरी हो चुकी है। आज वह जेलों में पड़े हुए हैं सरकार से मांग है कि इनकी जल्द से जल्द जेल से रिहाई हो।

calender
12 September 2022, 05:45 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो