Lalu Prasad Yadav के 75th Birthday पर लगे Poster
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने 75वें जन्मदिन पर अपने समर्थकों के बीच होंगे। 11 जून को लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने 75वें जन्मदिन पर अपने समर्थकों के बीच होंगे। 11 जून को लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन है। ये ख़ास मौका होगा जब लालू यादव अपने जन्मदिन के मौके पर पटना में ही रहेंगे इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ में काफी खुशी देखी जा रही है। कार्यकर्ताओं ने आरजेडी सुप्रीमो के जन्मदिन के मौके पर राजधानी पटना और आसपास के इलाके को पोस्टर से पाट दिया है और पोस्टर पर लालू समर्थकों ने उन्हें भगवान तक का दर्जा भी दे दिया है।
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के पटना स्थित कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लालू प्रसाद को गरीब-गुरबों का भगवान बताया गया है। साथ ही इस पोस्टर में लालू की कुछ पुरानी तस्वीरें भी लगाई गई हैं, जिसमें वो गरीबों के साथ नहाते, भोजन करते, गाय का दूध दुहते दिखाई दे रहे हैं। लालू के 75वें जन्मदिन पर उनके सफरनामा का ये कोलार्ज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं आरजेडी लालू प्रसाद का जन्मदिन सामाजिक न्याय और सदभावना दिवस के रुप में मनाने की तैयारी कर रही है।
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार लालू प्रसाद का 75 वां जन्म दिन सामाजिक न्याय एवं सदभावना दिवस के रुप में पूरे राज्य में मनाया जाएगा। राज्य भर में पार्टी के सांसद, विधायक, पार्षद, जिला अध्यक्ष आदि पार्टी के जिला कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, विभिन्न गांवों, मोहल्लों में गरीबों को भोजन कराएंगे। वहीं, पार्टी ने लालू प्रसाद के जन्मदिन पर प्रदेश भर के गरीबों को मुफ्त में भोजन कराने का फैसला किया है।
पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई है। राज्य के सभी जिले के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दी गई है कि लालू यादव के 75वें जन्मदिन पर गरीबों के लिए भोज का आयोजन करें। उस दिन पटना में भी जगह-जगह गरीबों को खाना खिलाने का कार्यक्रम किया जाएगा।
अपने जन्मदिन पर लालू प्रसाद यादव पटना के आरजेडी कार्यालय में तैयार लाइब्रेरी का उद्घाटन भी करेंगे। इसमें लोग समाजवादी नेताओं से जुड़ी जीवनियां किताबों के जरिए जान सकेंगे। इसके अलावा लालू के जन्मदिन पर कहीं ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है तो कहीं बच्चों के बीच किताबें बांटी जा रही है। उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लालू प्रसाद के जन्म दिन के अवसर पर लालू पाठशाला की शुरुआत पटना की दलित बस्ती से करने वाले हैं।


