तेजस्वी को सीएम बनाने पर राजद अड़ी, कांग्रेस ने पलटा पैंतरा, बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में भूचाल
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद भी महागठबंधन में सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर असमंजस बना हुआ है. राजद तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित करना चाहता है, जबकि कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस नेता उदित राज और राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर स्पष्ट समर्थन नहीं दिया है, जिससे इंडिया ब्लॉक में मतभेद और अधिक गहरे हो गए हैं.

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. चुनाव आयोग के अनुसार, दो चरणों में मतदान होगा पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को. वहीं, नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अब तक सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर असमंजस में दिख रही हैं.
राजद और कांग्रेस के नेतृत्व वाला महागठबंधन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर एकमत नहीं है. राजद लगातार तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहा है, जबकि कांग्रेस इस प्रस्ताव को लेकर टालमटोल करती नजर आ रही है.
कांग्रेस नेता उदित राज की दो टूक
राहुल गांधी ने भी दिया गोलमोल जवाब
तेजस्वी यादव भले ही दो बार डिप्टी सीएम रह चुके हों और उन्हें 2020 के चुनाव में राजद की सफलता का श्रेय मिलता हो, लेकिन कांग्रेस उनकी सीएम दावेदारी पर खुलकर समर्थन नहीं दे रही. यहां तक कि जब राहुल गांधी से इस बारे में सवाल किया गया, तब उन्होंने सीधा जवाब देने के बजाय कहा कि इंडिया ब्लॉक के सहयोगी मिलकर काम कर रहे हैं और मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
2020 में भी CM पद के उम्मीदवार थे
तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के पुत्र हैं. उनका राजनीतिक अनुभव गहरा है और वे युवाओं में लोकप्रिय भी हैं. वे 2020 के विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन का चेहरा थे. उन्होंने हाल ही में बयान दिया कि महागठबंधन बिना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए चुनाव नहीं लड़ेगा.
जहां एक ओर एनडीए अपनी रणनीति स्पष्ट करने की दिशा में बढ़ रही है, वहीं महागठबंधन में सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. इस राजनीतिक उलझन का असर आने वाले हफ्तों में चुनावी माहौल पर साफ़ देखा जा सकता है.


