मध्य प्रदेश: रतलाम जिले में तीन घंटे के अंतराल में हुए दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, तीन घायल

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से है, जहां झाबुआ मार्ग पर केवल तीन घंटे के अंतराल में दो सड़क हादसे हो गए। इन हादसों में चार युवकों की मौत हो गई और तीन युवक घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

घटना मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से है, जहां झाबुआ मार्ग पर केवल तीन घंटे के अंतराल में दो सड़क हादसे हो गए। इन हादसों में चार युवकों की मौत हो गई और तीन युवक घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहला सड़क हादसा -

आपको बता दें कि पहला सड़क हादसा मंगलवार शाम झाबुआ मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब साढ़े छह किलोमीटर दूर ग्राम तितरी में वाइन फैक्ट्री के पास हुआ। इसमें दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।

इस टक्कर में एक बाइक पर सवार अजय वसुनिया उर्फ राहुल पुत्र दिनेश वसुनिया (21 वर्ष) निवासी ग्राम तितरी और दूसरी बाइक पर सवार अभिषेक गरवाल पुत्र शांतिलाल गरवाल (19 वर्ष) निवासी ग्राम कलमोड़ा फंटा थाना बिलपांक की मौत हो गई। वहीं अभिषेक के साथ बाइक पर सवार उसका दोस्त भोला गरवाल पुत्र हीरालाल गरवाल (25 वर्ष) और किशोर डामर पुत्र बलराम डामर (18 वर्ष) दोनों निवासी कलमोड़ा फंटा घायल हो गए।

दूसरा सड़क हादसा -

आपको बता दें कि दूसरा हादसा भी झाबुआ मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर ग्राम रानीसिंग नाका के पास हुआ, जहां ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार राहुल गुर्जर पुत्र कैलाश गुर्जर (20 वर्ष) निवासी ग्राम डाबड़ी थाना रावटी और राजू गामड़ पुत्र बुआर सिंह गामड़ (30 वर्ष) निवासी ग्राम भाभरापाड़ा थाना पेटलावद जिला झाबुआ की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं इनका एक साथी सुलतान डोडियार पुत्र रामजी डोडियार निवासी ग्राम कुम्हारिया थाना रावटी जिला रतलाम घायल हो गया। सुलतान को रात करीब सवा ग्यारह बजे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद स्वजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। पुलिस के मुताबिक बुधवार को चारों मृतकों के शवों का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिए गए।

खबरें और भी हैं...

 

मध्य प्रदेश: इंदौर में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, दहेज के लिए करता था परेशान, एफआइआर दर्ज

calender
18 January 2023, 02:53 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो