महाराष्ट्र में BJP की चुप्पी से अटकलें तेज, क्या आने वाला है बड़ा सरप्राइज? शपथ ग्रहण की तारीख तय

महायुति गठबंधन के नेताओं ने शनिवार को घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पद मिलेगा और शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा. इस घोषणा की "एकतरफा" प्रकृति को लेकर शिवसेना की ओर से और अधिक असहमति जताई गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर अब तक फैसला नहीं हो पाया है. हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान हो गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार ने कहा, "दिल्ली में बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि महायुति भाजपा के मुख्यमंत्री के साथ सरकार बनाएगी और शेष दो दलों के पास डीसीएम (उप मुख्यमंत्री) होंगे." उन्होंने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब देरी हुई है... अगर आपको याद हो, तो 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था."

महाराष्ट्र में महायुति को बड़ी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसमें अकेले बीजेपी ने 132 सीटें जीती हैं. मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट में खींचतान जारी है.

शिंदे गृह मंत्रालय पर अड़े

चुनाव के बाद दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि वह बीजेपी के फैसले का सम्मान करेंगे. लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद शिंदे ने गृह मंत्रालय की मांग कर दी. शिंदे फिलहाल अपने गांव में हैं और बुखार से पीड़ित होने की खबरें हैं.

अजित पवार ने किया बड़ा खुलासा

एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि दिल्ली में तय हुआ है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा, जबकि शिवसेना और एनसीपी से एक-एक डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. गृह मंत्रालय को लेकर बीजेपी और शिंदे गुट के बीच विवाद जारी है. शिंदे गुट का कहना है कि डिप्टी सीएम का पद मिलने के साथ गृह मंत्रालय भी उन्हें मिलना चाहिए. वहीं, बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है. इसके अलावा वित्त, राजस्व और ग्रामीण विकास जैसे अहम विभागों पर भी सहमति नहीं बन पाई है.

 कैबिनेट में बदलाव का फॉर्मूला

नई सरकार में मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम के साथ 43 मंत्रियों का फॉर्मूला तय किया गया है. इसमें बीजेपी को 20-23, शिंदे गुट को 11 और अजित पवार गुट को 9 मंत्री पद मिलने की संभावना है. बीजेपी ने नाराज शिंदे को केंद्र में मंत्री पद का ऑफर दिया है. इसके तहत शिंदे के बेटे श्रीकांत या उनकी पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

आगे क्या?

मुख्यमंत्री पद के ऐलान के लिए अब 3 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक के बाद दिल्ली से आए पर्यवेक्षक सीएम का नाम तय करेंगे. इसके साथ ही विभागों का बंटवारा भी फाइनल होगा. महायुति की जीत के बाद सरकार गठन में हो रही देरी से जनता की उम्मीदें बढ़ गई हैं. अब देखना होगा कि महाराष्ट्र में स्थिर और सशक्त सरकार कैसे बनेगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag