खजुराहो एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, ट्रेनिंग के दौरान विमान की इमरजेंसी लैंडिंग; पायलट और ट्रेनी दोनों सुरक्षित
खजुराहो एयरपोर्ट पर एक ट्रेनी विमान के पिछले पहिए ना खुलने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिससे विमान रनवे से फिसलकर खेत में जा पहुंचा.

मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में एक ट्रेनी पायलट और उसका ट्रेनर सवार थे. एयरक्राफ्ट लैंडिंग के दौरान पीछे के टायर ना खुलने के कारण रनवे से फिसलता हुआ खेत में पहुंच गया, लेकिन समय रहते सुरक्षा और मेडिकल टीम के पहुंचने से किसी को कोई चोट नहीं आई.
ये घटना खजुराहो स्थित फ्लाइंग क्लब के प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई, जहां उड़ान भरते समय विमान का संतुलन बिगड़ गया और लैंडिंग के वक्त तकनीकी खराबी के कारण पीछे के व्हील जाम हो गए. गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
लैंडिंग के वक्त तकनीकी खामी
खजुराहो एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि लैंडिंग के समय एयरक्राफ्ट VT-VPI के पिछले पहिए नहीं खुले. इसी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की स्थिति बनी. विमान खेत में उतारने के बाद एयरपोर्ट स्टाफ और मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और पायलट व ट्रेनर को सुरक्षित बाहर निकाला. अधिकारियों के अनुसार, उड़ान के दौरान ही विमान का संतुलन बिगड़ गया था. इसे देखते हुए पायलट और ट्रेनर ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया. लैंडिंग के समय पीछे का व्हील जाम हो गया जिससे एयरक्राफ्ट रनवे से नीचे उतरकर सीधे खेत में जा पहुंचा.
विमान का दाहिना पंख पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
घटना में विमान का दाहिना पंख पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी और CISF के जवान तत्काल मौके पर पहुंच गए और इलाके को सुरक्षित किया. साथ ही, इस पूरे हादसे की सूचना फ्लाइंग एकेडमी को भी दी गई है. अब विमान की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है.
फ्लाइंग क्लब में दी जाती है बच्चों को पायलट ट्रेनिंग
खजुराहो एयरपोर्ट पर स्थित फ्लाइंग क्लब के जरिए पायलट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसी ट्रेनिंग के तहत ये उड़ान भरी जा रही थी. अधिकारी संतोष सिंह के अनुसार, ये प्रशिक्षण उड़ान थी जिसमें ट्रेनी और ट्रेनर मौजूद थे. टेक्निकल गड़बड़ी के कारण आपात लैंडिंग करवाई गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.
फिलहाल हालात काबू में, जांच जारी
फिलहाल एयरपोर्ट पर स्थिति नियंत्रण में है और विस्तृत जांच प्रक्रिया जारी है. एयरक्राफ्ट को हटाकर रनवे को फिर से सामान्य उपयोग के लिए तैयार किया जा रहा है. इस घटना ने विमानन सुरक्षा और फ्लाइंग क्लब की ट्रेनिंग व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं.