तेलंगाना में बड़ा हादसा, गोदावरी नदी में एक ही परिवार के डूबने से 5 युवकों की मौत
तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में स्नान करते समय एक ही परिवार के 5 युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई.

Telangana news: तेलंगाना के निर्मल जिले के बसारा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां गोदावरी नदी में नहाते वक्त एक ही परिवार के 5 युवाओं की डूबने से मौत हो गई. इस हादसे ने ना सिर्फ पीड़ित परिवार को गहरा सदमा दिया है, बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की गहन जांच जारी है.
ये हादसा तब हुआ जब पांचों युवक नदी में पवित्र स्नान के उद्देश्य से उतरे थे, लेकिन अचानक आई तेज धार ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया, हालांकि तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था.
एक ही परिवार के 5 युवकों की मौत
बसारा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गोदावरी नदी में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मृत्यु हो गई. हमने पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है और मौके पर मौजूद चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है. इस हादसे के बाद बसारा इलाके में शोक की लहर फैल गई. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि नदी में स्नान करने गए युवक अब कभी वापस नहीं आएंगे.
पुणे में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
इससे पहले, 9 जून को महाराष्ट्र के पुणे जिले में लोनावाला के भुशी डैम में उत्तर प्रदेश के दो पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान 22 साल के मोहम्मद जमाल और 19 साल के साहिल अशरफ अली शेख के रूप में हुई थी. दोनों अपने दोस्तों के साथ घूमने आए थे और डैम में तैरने के दौरान तेज धाराओं के कारण डूब गए.
'गहराई और धार से अनजान थे' - पुलिस
पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि मोहम्मद जमाल और साहिल अपने दोस्तों के साथ इस खूबसूरत स्थल पर घूमने आए थे. पानी के आकर्षण में वे डैम में तैरने गए, लेकिन गहराई और तेज धाराओं से अनजान होने के कारण वे बह गए. मदद पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. घटना के बाद शिवदुर्ग मित्र लोनावाला रेस्क्यू टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पुलिस ने उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.


