score Card

सायरन बजता रहा, परिवार सोता रहा... 4 मिनट में रिटायर्ड जस्टिस के घर से उड़ाए लाखों, CCTV में कैद नकाबपोश चोर, देखें Video

इंदौर के विजय नगर इलाके में रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर चोरी का मामला सामने आया है. महज चार मिनट में नकाबपोश चोरों ने 5 लाख रुपये से ज्यादा के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. हैरान कर देनी बात तो ये है कि वारदात के वक्त तेज सायरन की आवाज भी परिवार को जगाने में बेअसर रही. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Retired Justice House Robbery: इंदौर के पॉश विजय नगर इलाके में रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर हुई सनसनीखेज चोरी ने पूरे शहर को हिला दिया है. महज चार मिनट दस सेकंड में तीन नकाबपोश चोरों ने घर के भीतर से 5 लाख रुपये से ज्यादा के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. हैरान कर देनी बात तो ये है कि वारदात के वक्त तेज सायरन की आवाज भी परिवार को जगाने में बेअसर रही.

यह वारदात रविवार तड़के करीब 3:30 बजे हुई, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. घर का अलार्म सिस्टम भी बजा लेकिन परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी. बाहर गार्ड की मौजूदगी के बावजूद चोरों ने लोहे की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसपैठ की और अलमारी तोड़कर कीमती सामान निकाल ले गए. घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लोहे की ग्रिल काटकर घर में दाखिल

पुलिस के मुताबिक, तीनों चोर नकाब और दस्ताने पहने हुए थे. उन्होंने सबसे पहले मुख्य गेट का ताला तोड़ा और फिर खिड़की की लोहे की ग्रिल काटकर अंदर पहुंचे. इसके बाद एक चोर बाहर पहरा देता रहा, जबकि बाकी दो अलमारी तोड़कर गहने और नकदी समेटते रहे.

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में साफ दिखाई देता है कि तीनों चोर कितनी तेजी और तालमेल से चोरी कर रहे थे. वीडियो में एक हाथ में रॉड लिए चोर नजर रखा, वहीं बाकी अलमारी में रखी हर कीमती चीज को बैग में भरते नजर आ रहे हैं. घर में लगे अलार्म सिस्टम ने चोरी के दौरान आवाज तो की, लेकिन परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

विजय नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

गौरतलब है कि, विजय नगर इलाका शहर के हाई-प्रोफाइल क्षेत्रों में गिना जाता है. यहां कई बड़े अफसर और जज रहते हैं. रिटायर्ड जस्टिस के घर में हुई इस वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

calender
14 August 2025, 10:00 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag